19 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

इस देश ने जीता है सबसे ज्यादा बार FIFA World Cup, देखें कब कौन बना चैंपियन

स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया भर के 200 से अधिक देशों ने इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने की कोशिश की लेकिन मेजबान कतर सहित सिर्फ 32 टीमें ही 2022 FIFA World Cup के लिए क्वालीफाई कर सकीं। इस ट्रॅाफी पर सबसे ज्यादा हुकूमत ब्राजील की ही रही है। ब्राजील ने पांच बार इस खिताब को अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें-कैसे बनी ‘फीफा’ नामक संस्था, कभी सिर्फ 7 सदस्यों से हुआ था आगाज

ब्राजील ने साल 1958, 1962, 1970, 1994, 2002 में इस खिताब को अपने नाम किया है। इसके बाद इटली ने चार बार, फ्रांस अर्जेटिंना, उरुग्वे ने दो बार, इंग्लैंड और स्पेन ने एक बार यह खिताब हासिल किया हैं। 2014 में ब्राज़ील ने विश्व कप होस्ट किया था लेकिन सेमीफइनल में जर्मनी का हाथों उन्हें बेहद शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। जर्मनी ने ब्राज़ील को 7-1 से रौंदा था। ये ब्राज़ील की अब तक की सबसे बड़ी हार थी।

पहला विश्व कप उरुग्वे में खेला गया था और इसमें मैचों की कुल संख्या 18 थी। उस साल उरुग्वे ने ही ये ख़िताब अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-2 से हराया था। 1930 के बाद उरुग्वे सिर्फ एक विश्वकप और जीत पाया है। इसके बाद लगातार फुटबॉल विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है। 1938 यानी तीसरे विश्व कप के बाद से वर्ष 1950 यानी चौथे विश्व कप के बीच में किसी भी विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया गया।

दूसरे विश्व युद्ध की वजह से इस समय अवधी के दौरान विश्व कप टूर्नामेंट नहीं खेला गया। 1950 में पहली बार भारत ने विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन जूतों की काम की वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला और भारत फीफा विश्वकप में डेब्यू करने से चूक गया।

Tag: #nextindiatimes #FIFAWorldCup #Sports

RELATED ARTICLE

close button