13 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पाकिस्तानी सिंगर ने किया था परफॉर्म

एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी सिनेमा में एक्टर ऋषि कपूर ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया। दादा पृथ्वीराज कपूर, फिर पिता राज कपूर और अपने चाचा शशि कपूर की तरह ही उन्होंने भी परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाया। फिल्मों में काम करने के बाद ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की जिंदगी में शादी का वो पल भी आया, जब उन्होंने दूल्हा बनकर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) को अपने हमसफर के तौर पर चुना।

यह भी पढ़ें-जानें कितनी दौलत के मालिक हैं कपिल शर्मा, कहां से होती है कितनी कमाई?

साल 1980 में कपूर परिवार ने बड़ी धूमधाम से ये शादी की। ऋषि कपूर और नीतू कपूर के प्यार की शुरूआत काफी पहले हो गई थी। जब राज कपूर और परिवार को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला तो इस रिश्ते के लिए हामी भर दी गई और आखिरकार दोनों की शादी तय कर दी गई। शादी के लिए राज कपूर (Raj Kapoor) ने अपने बेटे के लिए हर छोटी-बड़ी व्यवस्था की।

आर के स्टूडियो में 23 जनवरी को एक शानदार रिसेप्शन रखा गया। इस रिसेप्शन पार्टी में कई बड़े दिग्गज कलाकार शामिल हुए। इस रिसेप्शन पार्टी में पाकिस्तान के एक बड़े सिंगर को भी इनवाइट किया गया था। ऋषि और नीतू की शादी में पाकिस्तानी सिंगर नुसरत फतेह अली खान को बुलाया गया था। नुसरत फतेह अली खान ने शादी में आकर खूब गाने गाए और महफिल सजाई थी।

माना जाता है कि इसी परफॉर्मेंस के बाद नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan Songs) की पहचान बॉलीवुड में हो गई थी और धीरे-धीरे उन्हें भारत में कॉन्सर्ट्स मिलने लगे थे। हालांकि ये वो वक्त था जब दिवंगत नुसरत फतेह अली खान ने बॉलीवुड में कोई गाना नहीं गाया था। हालांकि वो अपनी कव्वालियों के चलते मशहूर जरूर हो गए थे।

Tag: #nextindiatimes #RishiKapoor #NeetuSingh

RELATED ARTICLE

close button