15 C
Lucknow
Saturday, December 27, 2025

सिद्धार्थनगर: स्वास्थ्य माफिया का खेल उजागर, एक ही डॉक्टर की डिग्री पर खुले कई अस्पताल

सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar जिले में स्वास्थ्य माफिया का खेल उजागर हुआ है। आलम तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी या मिलीभगत से प्रदेश में स्वास्थ्य माफियाओं का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ही डॉक्टर की डिग्री दर्जनों अस्पतालों के लिए वसूली का लाइसेंस बन चुकी है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

सूत्रों के मुताबिक एक डॉक्टर की डिग्री पर लखनऊ समेत सिद्धार्थनगर में कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस डॉक्टर की डिग्री पर एक दर्जन से अधिक अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन कराया गया है। कई अस्पतालों में डॉक्टर की डिग्री कहीं ऑन कॉल, कहीं हाफ टाइम तो कहीं परमानेंट रूप से लगाई गई है।

स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद मानी जाने वाली राजधानी लखनऊ में भी इस डॉक्टर की डिग्री पर दर्जनों रजिस्ट्रेशन दर्ज हैं, वहीं सिद्धार्थनगर जनपद भी इस फेहरिस्त में शामिल है। आरोप है कि डॉक्टर अपनी डिग्री लगाने के बदले मनमानी रकम की वसूली करता है। जो अस्पताल संचालक मुंह मांगी रकम नहीं देता, उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने की धमकी दी जाती है।

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा क्षेत्र में भी एक अस्पताल इसी डॉक्टर की डिग्री पर संचालित है, जहां वसूली का खेल जारी है। यह मामला सीधे तौर पर स्वास्थ्य विभाग की भूमिका और संभावित मिलीभगत की ओर इशारा करता है। जानकारी के अनुसार, अयोध्या निवासी डॉक्टर जावेद द्वारा अपनी डिग्री दर्जनों से अधिक अस्पतालों में लगाई गई है, जिनके रजिस्ट्रेशन पर अस्पताल धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि स्वास्थ्य विभाग ने बिना समुचित जांच के एक ही डॉक्टर की डिग्री पर कई अस्पतालों को रजिस्ट्रेशन कैसे दे दिया? अब देखना होगा कि जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं?

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Hospital

RELATED ARTICLE

close button