15 C
Lucknow
Saturday, December 27, 2025

बेशुमार दौलत के मालिक हैं सलमान खान, इन बिजनेस से कमाते हैं बंपर पैसा

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan आलीशान लाइफ जीते हैं। वे करोड़ों की दौलत के मालिक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर फिल्मों के अलावा भी कई और जरियों से खूब कमाई करते हैं?

यह भी पढ़ें-ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद टूट गए थे सलमान खान, ये गाना सुनकर खूब रोते थे

फोर्ब्स इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की नेटवर्थ 2900 करोड़ रुपये है, जो लगभग 364 मिलियन डॉलर के बराबर है। सलमान खान अपनी हर फिल्म प्रोजेक्ट से 100 से 150 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की एनुअल इनकम तकरीबन 220 करोड़ रुपये है।

सुपरस्टार सलमान खान की इनकम के सोर्स में एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्म प्रोडक्शन, उनकी प्रोडक्शन कंपनी, बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन क्लोथिंग ब्रांड जैसे बिजनेस वेंचर और कुछ इनवेस्टमेंट शामिल हैं। हालांकि सलमान खान शाहरुख खान के बाद दूसरे सबसे अमीर अभिनेता हैं। वर्तमान में भारतीय सिनेमा के टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में आठवें नंबर पर हैं।

शुरुआती फीस लेने के अलावा, सलमान खान अपने प्रॉफिट शेयरिंग डील्स से भी अच्छी कमाई करते हैं। चिल्लर पार्टी जैसी कई नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्मों से लेकर कमर्शियली सक्सेसफुल बजरंगी भाईजान तक, सलमान खान ने अपने प्रोडक्शन बैनर, सलमान खान फिल्म्स के तहत कई हिंदी फिल्मों का प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन किया है। 2011 में स्थापित यह प्रोडक्शन हाउस बॉलीवुड अभिनेता के लिए इनकम का एक बड़ा सोर्स है।

अभिनय से मोटी कमाई करने के अलावा, सलमान खान हीरो होंडा, ब्रिटानिया टाइगर बिस्किट, रियलमी, रिलैक्सो, डिक्सी स्कॉट और कई अन्य लोकप्रिय ब्रांडों के साथ जुड़कर अपनी नेटवर्थ में करोड़ों रुपये का इजाफा कर चुके हैं। सलमान खान एक ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए लगभग 6 करोड़ से 7 करोड़ रुपये फीस वसूलते हैं।

Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #Entertainment #SalmanKhanBirthday

RELATED ARTICLE

close button