12 C
Lucknow
Saturday, December 27, 2025

Kawasaki Ninja 650 भारत में लॉन्च, मिला बिलकुल नया रंगरूप

ऑटो डेस्क। कावासाकी ने भारतीय बाजार में 2026 Kawasaki Ninja 650 को लॉन्च किया है। इस बार इसमें किसी तरह का मैकेनिकल और फीचर्स में बदलाव नहीं किया गया है। इस बार इसे नए कलर में लेकर आया गया है। यह कलर काफी बेहतरीन लग रहा है।

यह भी पढ़ें-ये हैं देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स, युवाओं की है पहली पसंद

नई Kawasaki Ninja 650 की एक्स-शोरूम कीमत 7.91 लाख रुपये रखी गई है, जबकि 2025 मॉडल की कीमत 7.77 लाख रुपये थी। नए मॉडल की कीमत पुरानी से 14,000 रुपये ज्यादा है। इसे नए लाइम ग्रीन कलर में लेकर आया गया है। यह इसे हल्का-सा फ्रेश लुक देने का काम करती है। दिलचस्प बात यह है कि Kawasaki ने 2026 मॉडल के लिए नई तस्वीरें तक जारी नहीं की हैं।

कंपनी ने पुराने मॉडल की तस्वीरों पर ही नए रंग को डिजिटल तरीके से दिखाया है, जिससे साफ हो जाता है कि यह अपडेट कितना सीमित है। 2026 Ninja 650 में वही 649cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 68 PS की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया गया है। बाइक का चेसिस, सस्पेंशन सेटअप, ब्रेकिंग हार्डवेयर और 17-इंच के व्हील्स सब कुछ पहले जैसा ही रखा गया है।

इसमें वही स्पोर्टी राइडिंग पोजीशन, ट्विन LED हेडलाइट्स और 4.3-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मौजूद है। राइडिंग एक्सपीरियंस, कम्फर्ट और परफॉर्मेंस के मामले में 2026 मॉडल, 2025 Ninja 650 से किसी भी तरह अलग महसूस नहीं होगा। लंबी दूरी की यात्रा (स्पोर्ट टूरिंग) के लिए इस बाइक को काफी मजबूत बनाया गया है। इसमें हाई-टेंसिल स्टील से बना ट्रेलिस फ्रेम और आगे की तरफ 41 mm के टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #KawasakiNinja650 #Kawasaki

RELATED ARTICLE

close button