13 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

जेम्‍स कैमरून ने कर रखी हैं 5 शादियां, फिल्‍म मेकर की नेटवर्थ जान हिल जाएंगे आप

एंटरटेनमेंट डेस्क। जेम्स फ्रांसिस कैमरून, सिनेमा की दुनिया के लिए यह एक ऐसा नाम है, जिसे पर्दे पर अपनी ही दुनिया गढ़ने और दर्शकों को उसमें डुबोने का हुनर मालूम है। कनाडा में पैदा हुए जेम्‍स कैमरून ना सिर्फ सबसे हैरतंगेज फिल्‍ममेकर हैं, बल्‍क‍ि गहरे समुद्र के एक खोजकर्ता भी। आज जब दुनिया ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से एक बार फिर James Cameron की कला की कायल हो रही है, उनके बारे में जानना किसी के लिए भी दिलचस्‍प है।

यह भी पढ़ें-बेहद दौलतमंद हैं ‘टाइटैनिक’ एक्ट्रेस केट विंसलेट, जानें कितनी है नेटवर्थ

कनाडा के ओंटारियो में 16 अगस्‍त 1954 को पैदा हुए जेम्‍स कैमरून आज 71 साल के हैं। वह 17 साल की उम्र में कैलिफोर्निया चले गए थे और वहां फुलटर्न कॉलेज में दाखिला लिया था। करियर की शुरुआत उन्‍होंने शॉर्ट फिल्म ‘जेनोजेनेसिस’ (1978) से की, जबकि पहली बार दुनिया ने उनके हुनर की कद्र तब की, जब वह साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म ‘द टर्मिनेटर’ (1984) लेकर आए। 1997 में ‘टाइटैनिक’ की र‍िलीज के बाद सब उनके कायल हो गए, जबकि 2009 में ‘अवतार’ फ्रेंचाइज ने तो जैसे सबको दीवाना बना दिया।

जेम्‍स कैमरून ने पांच बार शादी की है। उन्होंने 1978 में शेरोन विलियम्स से शादी की थी। 1984 में तलाक के एक साल बाद, कैमरून ने फिल्म प्रोड्यूसर गेल ऐनी हर्ड से शादी की। लेकिन फिर 1989 में उनका तलाक हो गया। साल 2000 में जेम्‍स ने पांचवीं पत्नी सूज़ी एमिस से शादी की। जिससे उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं।

जेम्‍स कैमरून प्रोडक्शन कंपनियां- लाइटस्टॉर्म एंटरटेनमेंट, डिजिटल डोमेन और अर्थशिप प्रोडक्शंस, के को-फाउंडर हैं। वह एक पर्यावरणविद् भी हैं और कई सस्टेनेबिलिटी बिजनेस चलाते हैं। ‘फोर्ब्‍स मैगजीन’ की 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्‍स कैमरून $1.1 ब‍िल‍ियन डॉलर संपत्त‍ि के मालिक हैं। भारतीय करेंसी में यह 99,29,56,25,000 रुपये है।

Tag: #nextindiatimes #JamesCameron #AvatarFireandAsh

RELATED ARTICLE

close button