19 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

कौन हैं समीर मिन्हास, जिन्होंने U19 एशिया कप में शतक जड़ मचाई तबाही

स्पोर्ट्स डेस्क। एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम और पाकिस्‍तान अंडर 19 क्रिकेट टीम के बीच टक्‍कर हो रही है। दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्‍तानी बैटर समीर मिन्हास (Sameer Minhas) ने बल्‍ले से तांडव मचाया। पाकिस्‍तान ने समीर के तूफानी शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए।

यह भी पढ़ें-IPL से करोड़ों कमाने वाले वैभव सूर्यवंशी की कितनी पहुंची नेटवर्थ, यहां जानें

मिन्हास ने अंडर-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 2012 में कुआलालंपुर में भारत के खिलाफ सामीअसलम के 134 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 43वें ओवर में दीपेश देवेंद्रन ने उन्हें आउट कर दिया। इससे पहले दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज समीर मिन्हास ने 2025 अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में मलेशिया के खिलाफ 177 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि आखिरी समीर मिन्हास कौन हैं?

2 दिसंबर, 2006 को मुल्तान में जन्मे समीर मिन्हास ने मुल्तानरीजन अंडर-13, दक्षिणी पंजाब अंडर-16 और मुल्तान अंडर-19 टीमों का प्रतिनिधित्व किया और अंततः राष्ट्रीय अंडर-19 टीम में स्थान प्राप्त किया। मिन्हास ने पहली बार अंडर-19 एशिया कप में मलेशिया के खिलाफ हुए मैच में सुर्खियां बटोरीं।

अपने युवा वनडे डेब्‍यू में उन्होंने 148 गेंदों पर 177 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली थी। इसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। समीर मिन्हास के बड़े भाई अराफात मिन्हास 2023 एशियाई खेलों में पाकिस्तान के लिए चार टी20 इंटरनेशनल खेल चुके है। साथ ही पाकिस्‍तान सुपर लीग में कराची किंग्‍स और मुल्‍तान सुल्‍तांन का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। वे पाकिस्तान के उभरते हुए सितारे और इंटरनेशनल खिलाड़ी अराफात मिन्हास (Arafat Minhas) के छोटे भाई हैं।

Tag: #nextindiatimes #SameerMinhas #U19AsiaCup

RELATED ARTICLE

close button