एंटरटेनमेंट डेस्क। कई किरदारों ने पर्दे पर जिस तरह से दर्शकों का दिल जीता, निजी जीवन भी उनका ऐसा रहा कि लोग उनकी तारीफ किए बिना खुद को रोक नहीं पाए। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार की कहानी बताएंगे, जिसने पर्दे पर तो दिल जीता ही, निजी जीवन में भी लोगों के दिलों में घर कर गए। आइए जानते हैं अभिनेता Om Prakash की कहानी।
यह भी पढ़ें-ये है Bollywood की सबसे पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस, नेटवर्थ में कैटरीना भी पीछे
ओमप्रकाश का जन्म 19 दिसंबर 1919 को विभाजन से पहले लाहौर (पाकिस्तान) में हुआ था। पूरा नाम ओम प्रकाश छिब्बर था और पिता बड़े किसान थे। बचपन में उन्हें कभी किसी चीज की कोई कमी नहीं रही। कहा जाता है कि पैसा विरासत में मिला था तो दिक्कतों का सवाल पैदा नहीं होता। पिता की पंजाब, लाहौर और जम्मू में जमीनें थीं।

हालांकि ओमप्रकाश का दिल तो कुछ और ही चाहता था। हमेशा से संगीत और नाटकों में रुचि रखने वाले ओमप्रकाश अभिनय और रंगमंच की दुनिया से बेहद प्रेम था। महज 12 साल की उम्र में क्लासिकल संगीत सीखने लगे और फिर धीरे-धीरे नाटकों में भाग लेकर अपने सपनों को पंख देने लगे। छोटी सी उम्र में ही उन्होंने नाटकों में भाग लिया तो उन्होंने स्टेज पर पहला किरदार माता सीता का निभाया था।
कहा जाता है कि ओमप्रकाश ऑल इंडिया रेडियो पर काम करते थे और इसके अलावा वो एक्टिंग भी करते थे। कहा जाता है कि उन्हें फीस के तौर पर पहला वेतन 25 रुपए मिला था जो कि उस वक्त में एक बड़ी ही रकम थी। मोटे गाल, मूंछें और चौड़ी कद काठी वाले ओमप्रकाश प्यार में मामले में बड़े पसीजने वाले दिल के थे। उन्होंने चलती राह में आई एक विधवा की बेटी से शादी कर ली थी।
Tag: #nextindiatimes #OmPrakash #Entertainment




