डेस्क। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनता के हित के लिए कई तरह की अलग-अलग योजना चलाई जाती है। इनमें से ही एक है, आयुष्मान भारत योजना। इस योजना के तहत जरूरतमंद को लोगों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए ये जरूरी है कि आपके पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) हो।
यह भी पढ़ें-बुजुर्गों को मिलेगा 10 लाख का फ्री इलाज, जानें क्या है ‘आयुष्मान वय वंदना’ योजना
सबसे पहले जानते हैं कि आपको अप्लाई करने के लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी? आयुष्मान कार्ड के लिए आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, इनकम प्रूफ और श्रमिक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट BoWC, आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले Ayushman Bharat Beneficiary पोर्टल पर जाएं और यहां Beneficiary वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपको अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोर्ड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद Generate OTP पर क्लिक कर मोबाइल में आए OTP दर्ज करें।
- अगले पेज में आपको राज्य, जिला सेलेक्ट करना होगा।
- फिर अपने आधार नंबर से कार्ड के लिए अपनी पात्रता चेक करें। यहां आपको परिवार और कार्ड का स्टेटस देखने को मिलेगा।
- अगर कार्ड का स्टेटस Not-Generated है तो आप Apply Now पर क्लिक कर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- अब पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ और फैमिली इन्फॉर्मेशन भरें। इसके साथ ही मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार, राशन कार्ड या दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- अंत में आपको अपनी पहचान वेरीफाई करनी होगी। इसके लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर पर आधार ओटीपी जनरेट होगा। इस ओटीपी को सब्मिट करने के बाद अपनी डिटेल्स रिव्यू करें और इस तरह से आपका आयुष्मान कार्ड एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #AyushmanCard #AyushmanBharatYojana




