11 C
Lucknow
Sunday, December 21, 2025

टायरों की चिता बनाकर कर दिया संदिग्ध शव का दाह संस्कार! मचा हड़कंप

सिद्धार्थनगर। Siddharthanagar जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले एक व्यक्ति के शव का पुलिस द्वारा टायर और लकड़ी से दाह संस्कार किए जाने का मामला सामने आया है। तीन दिन पूर्व बरामद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद जमुआर नाले के पास अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में भाजपा नेता का अश्लील वीडियो वायरल, पार्टी से हुए बेदखल

दाह संस्कार के दौरान टायर जलाने का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। टायरों की चिता बनाकर किए गए दाह संस्कार का वीडियो वायरल हो गया है। सिद्धार्थनगर में एक अज्ञात शव का पुलिस द्वारा टायर और लकड़ी से दाह संस्कार किए जाने की घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। यह घटना जिले की सदर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है।

यह घटना अब जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया है। सोशल मीडिया पर इसे मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य बताया जा रहा है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर सदर थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व बरामद किए गए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद जमुआर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। आरोप है कि इस दौरान टायरों की चिता बनाकर शव का दाह संस्कार कराया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंतिम संस्कार के दौरान नियमों और मानवीय गरिमा की अनदेखी की गई। अब वायरल वीडियो के बाद प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthanagar #Police

RELATED ARTICLE

close button