स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2026 की नीलामी में कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च हुए। इस दौरान सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 77 खिलाड़ी खरीदे। इस बार की ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन सबसे महंगे बिके। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन 13 करोड़ और मथीशा पथिराना 18 करोड़ में बिके।
यह भी पढ़ें-पृथ्वी शॉ की नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश, जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ
अनकैप्ड खिलाड़ियों में कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर सबसे महंगे रहे। इन दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। न्यूजीलैंड के तेडज गेंदबाज काइल जैमिसन आईपीएल 2026 की नीलामी के अंतिम खिलाड़ी रहे। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके साथ ही ऑक्शन खत्म हो गई।

हालांकि इस ऑक्शन में कई बड़े नाम ऐसे भी रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। जहां अनकैप्ड खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी दिखाई, तो वहीं कई बड़े नामों को किसी टीम ने नहीं पूछा। इसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ शामिल रहे। उन्हें किसी टीम ने खरीदना तो दूर उनक नाम तक ऑक्शनर द्वारा नहीं पुकारा गया।
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। न्यूजीलैंड के अनुभवी ओपनर डिवोन कॉन्वे को भी इस बार ऑक्शन में खरीदार नहीं मिला। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ को भी आईपीएल 2026 के ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा। 4 बार के आईपीएल विनर भारत के कर्ण शर्मा को भी इस बार निलामी में किसी ने नहीं खरीदा। श्रीलंका के स्टार लेग स्पिनर महीश तीक्षणा का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। उनको भी किसी ने नहीं खरीदा।
Tag: #nextindiatimes #IPL2026 #IPL2026Auction




