सिद्धार्थनगर। जहां एक ओर सरकार गांवों के विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं Siddharthnagar के मिठवल ब्लॉक की ग्राम पंचायत बराहपुर आज़ादी के दशकों बाद भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। विकास न होने से नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: युवती का वीडियो वायरल, जातिसूचक शब्दों से प्रताड़ना का आरोप
पूरा मामला मिठवल ब्लॉक की ग्राम पंचायत बराहपुर का है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में न तो पक्की सड़क है और न ही नाली की व्यवस्था। बारिश के दिनों में हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि घुटनों तक पानी भर जाता है। ग्रामीणों के मुताबिक जलभराव के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी होती है। बीमार बुजुर्गों और महिलाओं को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि “कई बार अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।” जब हम ग्राम प्रधान से विकास कार्यों की मांग करते हैं, तो धमकाया जाता है। यहां तक कि मारपीट पर भी उतारू हो जाते हैं। प्रधान कहते हैं कि हम अखिलेशवादी हैं, जिसे जो करना है कर ले, काम नहीं होगा।

बराहपुर गांव में विकास के अभाव ने ग्रामीणों की ज़िंदगी को मुश्किल बना दिया है। लोग अब प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। वही जब इसको लेकर खंड विकास अधिकारी मिठवल सौरभ पांडे से बात करने की कोशिश की गई तो वो कैमरे के सामने बोलने से बचते नजर आए ऑफ कैमरा उन्होंने ने बताया की अगर ऐसा मामला है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अब बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा और कब ग्राम पंचायत बराहपुर के ग्रामीणों को सड़क, नाली और जलनिकासी जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी?
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #Village




