13 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

जब अजीब लिरिक्स वाले गाने हुए सुपरहिट, लिस्ट में किशोर कुमार का भी गीत

एंटरटेनमेंट डेस्क। Dhurandhar का अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया गाना FA9LA काफी सुर्खियां बटोर रहा है। कहा जाता है कि ‘Fa9la’ शब्द का मतलब मजे का समय या पार्टी है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई अटपटे lyrics वाला गाना हिट हुआ हो, इससे पहले भी भारतीय फिल्मों में ऐसे कई गाने हिट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-‘धुरंधर’ से पहले इन मूवीज में विलेन बन छा चुके हैं अक्षय खन्ना, बड़े-बड़े हीरो हो गए साइड

फिल्म एनिमल का जमाल कुडू गाना 2023 के आखिर में तुरंत हिट हो गया और इसने फिल्म में विलेन अबरार की एंट्री को दिखाया। यह गाना असल में 1950 के दशक के एक पुराने ईरानी लोकगीत ‘जमाल जमालू’ का नया वर्जन है। गाने में नजर आने वाले बॉबी देओल ने भी अपने बचपन की एक पर्सनल याद शेयर की।

2011 में रिलीज हुए कोलावेरी डी (3) गाने ने भारत में वायरल फेम को फिर से परिभाषित किया। इसे अनिरुद्ध रविचंदर ने फिल्म ‘3’ के लिए सिर्फ 10 मिनट में कंपोज किया था। धनुष ने खुद इसे गाया था और इसे सूप सॉन्ग के तौर पर मार्केट किया गया था, जो प्यार में नाकाम लड़के के गाने के लिए एक स्लैंग है। यह आसान, टूटे-फूटे टैंग्लिश (तमिल-अंग्रेजी) लिरिक्स की वजह से मशहूर हो गया।

1957 का क्लासिक गाना ईना मीना डीका भारत में लीक से हटकर लिरिक्स का जनक है। इस गाने में मशहूर किशोर कुमार ने गाया था। इस गाने के बोल पूरी तरह से बेमतलब हैं, जिन्हें लोकल दर्शकों को किसी विदेशी भाषा जैसा सुनाने के लिए बनाया गया था। 1958 के हिट गाने मेरा नाम चिन चिन चू ने हेलेन को बॉलीवुड की बेताज ‘कैबरे क्वीन’ के तौर पर पहचान दिलाई। यह गाना गीता दत्त ने गाया था, जिसमें एक आकर्षक और अनोखी धुन थी।

Tag: #nextindiatimes #Dhurandhar #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button