स्पोर्ट्स डेस्क। फुटबॉल की दुनिया में Lionel Messi सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं। मैदान पर अपनी जादुई फुटबॉल से करोड़ों दिल जीतने वाले मेसी ने मैदान के बाहर भी जबरदस्त दौलत बनाई है। उनकी कमाई सैलरी, ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस और लग्ज़री एसेट्स से होती है। आइए जानते हैं कि लियोनेल मेसी कितने अमीर हैं और उनकी कमाई के सोर्सेज क्या हैं।
यह भी पढ़ें-एक मैच के लिए विराट कोहली को मिलती है कितनी फीस, जानें यहां
मेसी की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। वह Adidas, Pepsi, Lay’s, Gatorade जैसे कई बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। इन ब्रांड्स से उन्हें हर साल भारी रकम मिलती है। कई बार एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई उनकी फुटबॉल सैलरी से भी ज्यादा होती है।

लियोनेल मेसी की लग्ज़री लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके पास करीब 100 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट है। इस जेट में बेडरूम, किचन और आरामदायक सीट्स जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। मेसी अपने परिवार और टीम के साथ लंबी यात्राओं के लिए इसी जेट का इस्तेमाल करते हैं। मेसी के पास महंगी और लग्ज़री कारों का शानदार कलेक्शन है। इसमें फेरारी, ऑडी, मर्सिडीज़ और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं। उनके पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक फेरारी भी रह चुकी है, जिसकी कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये बताई जाती है।
मेसी ने सिर्फ फुटबॉल तक खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने बिजनेस में भी निवेश किया है। स्पेन और अन्य देशों में उनके होटल्स और रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स हैं। उनके होटल चेन को लग्ज़री कैटेगरी में गिना जाता है, जिससे उन्हें हर साल बड़ी कमाई होती है। इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ही मेसी करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं।
Tag: #nextindiatimes #LionelMessi #Football




