ऑटो डेस्क। BMW के सब ब्रांड मिनी इंडिया ने भारतीय बाजार में नई मिनी कूपर S कन्वर्टिबल (Mini Cooper Convertible) लॉन्च कर दी है। कंपनी की पिछले तीन महीनों में भारत आने वाली ये तीसरी कार है। इससे पहले अक्टूबर में JCW All4 और नवंबर में कंट्रीमैन SE All4 लॉन्च हुई थी। ये भारत में सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार है।
यह भी पढ़ें-Tata Sierra हुई लॉन्च, 22 साल बाद हुई लीजेंड वापसी
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपए है। कंपनी इसे फुली कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU- यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में बेचेगी। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 6.9 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। कार में सबसे खास फीचर इसका इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ है, जो 30kmph स्पीड पर 18 सेकंड में पूरी तरह खुल सकता है और 15 सेकंड में बंद हो सकता है। कार में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।

साथ ही ‘सनरूफ मोड’ में ये थोड़ा-सा पीछे खिसक सकता है, जिससे ओपन-एयर ड्राइविंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। कार का लुक मिनी की आइकॉनिक स्टाइल पर बेस्ड है। फ्रंट में सर्कुलर LED हेडलाइट्स के साथ DRLs लगी हैं, और ऑक्टागोनल ग्रिल का आउटलाइन है, जो बीच में बॉडी-कलर्ड ट्रिम से अलग है। नीचे एयर डैम दिया गया है।
साइड प्रोफाइल में 18-इंच अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड हैं और चारों तरफ प्लास्टिक क्लैडिंग लगी है, जो स्पोर्टी फील देती है। रियर में ट्रेडिशनल यूनियन जैक LED टेललाइट्स हैं और टेलगेट नीचे खुलती है जो 80kg तक वजन सहन कर सकती है।ये एक टेम्पररी सीट की तरह काम आती है। इस पर रेड ‘S’ बैजिंग भी लगी है। कलर ऑप्शंस में ब्लैक, व्हाइट और रेड जैसे स्टैंडर्ड शेड्स मिलेंगे। डैशबोर्ड पर नया निटेड ब्लैक-एंड-बेज कलर स्कीम है, जो लग्जरी टच देता है।
Tag: #nextindiatimes #MiniCooperConvertible #BMW #MiniIndia




