15 C
Lucknow
Friday, December 12, 2025

Poco जल्द लाने वाला है एक नया बजट फोन; मिलेगी 6,330 mAh की बैटरी

टेक्नोलॉजी डेस्क। Poco शायद एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो कंपनी की बजट स्मार्टफोन लाइनअप में शामिल हो सकता है। ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है। कथित Poco M8 Pro को अब US फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन (FCC) की वेबसाइट पर देखा गया है, साथ ही इसकी बैटरी और कनेक्टिविटी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें-बेहद सस्ते में लॉन्च हुए स्मार्ट चश्में; AI असिस्टेंस, म्यूजिक समेत मिलेगा ये सब

Poco M8 Pro में 12GB तक रैम और 512GB तक बिल्ट-इन स्टोरेज हो सकता है। इस हैंडसेट को IMEI प्लेटफॉर्म पर भी देखा गया था, जिससे पता चलता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसका मॉडल नंबर 2510EPC8BG है और ये स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट है, जो Redmi Note 15 Pro सीरीज के हैंडसेट में से किसी एक के रीबैज्ड वर्जन के तौर पर आ सकता है।

ये फोन 8GB+256GB, 12GB+256GB, और 12GB+512GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। मिली जानकारी के मुताबिक ये Android 15 पर चल रहा है, जिसका मतलब है कि यह कंपनी के HyperOS 2 यूजर इंटरफेस के साथ आ सकता है। Poco M8 Pro के कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ और NFC शामिल होने की उम्मीद है। 

Poco M8 Pro मौजूदा Poco M7 Pro मॉडल का थोड़ा अपग्रेडेड वर्जन होगा। उस हैंडसेट में 5,110mAh बैटरी के साथ 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है और 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी।पब्लिकेशन ने IMEI प्लेटफॉर्म पर भी Poco M8 Pro नाम के साथ यही मॉडल नंबर देखा। हालांकि ये इस बात का संकेत है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है, लेकिन कंपनी ने अभी तक भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इस हैंडसेट को लाने की कोई योजना अनाउंस नहीं की है।

Tag: #nextindiatimes #Poco #PocoM8Pro

RELATED ARTICLE

close button