स्पोर्ट्स डेस्क। फुटबॉल आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है और इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया की करीब आधी आबादी FIFA World Cup को किसी न किसी रूप में देखती है। जब भी वर्ल्ड कप के ड्रा का ऐलान होता है तो फुटबॉल के प्रशंसकों के बीच उत्सुकता बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें-सचिन तेंदुलकर के कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं विराट कोहली, देखें लिस्ट
इसी ड्रा से पता चलता है कि कौन सी टीम एक-दूसरे का सामना करेगी, किस ग्रुप का आसान माना जाएगा और किसै ग्रुप ऑफ डेथ कहा जाएगा। फीफा विश्व कप की शुरुआत 11 जून 2026 से हो रही है। इसके लिए शुक्रवार रात को वाशिंगटन डीसी के केनेडी सेंटर में ड्रा का आयोजन हुआ। इस दौरान 12 ग्रुपों की टीमों और मैचों के शेड्यूल का निर्धारण किया गया।

फुटबॉल का आधुनिक रूप 19वीं सदी के इंग्लैंड में विकसित हुआ था। हालांकि गेंद से खेले जाने वाले खेल कई प्राचीन सभ्यताओं में मौजूद थे, लेकिन नियमों को औपचारिक रूप से तैयार करने का काम 1863 में इंग्लैंड की फुटबॉल एसोसिएशन ने किया। इसके बाद फुटबॉल यूरोप से होते हुए दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, एशिया और दुनिया के हर हिस्से में फैल गया।
खेल की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस एक संस्था की जरुरत महसूस हुई और इसी उद्देश्य से 1904 में फीफा यानी ‘फेडरेशन इंटरनेशनल डे फुटबॉल एसोसिएशन’ के स्थापना पेरिस में की गई। शुरुआत में इसके केवल सात सदस्य देश थे, लेकिन आज यह संख्या दो सौ से ज्यादा है। फीफा ने वैश्विक प्रतियोगिता की अवधारणा 1920 के दशक में पेश की 1930 में उरुग्वे में पहला वर्ल्ड कप आयोजित हुआ। उस टूर्नामेंट में केवल 13 टीमें थी और आज यह संख्या 2026 में बढ़कर 48 हो गई है।
Tag: #nextindiatimes #FIFAWorldCup #Football




