टेक्नोलॉजी डेस्क। Nothing Phone 3a Community Edition भारत में लॉन्च किया गया है। ये Nothing Phone 3a का स्पेशल एडिशन वेरिएंट है, जिसे इस साल मार्च में पेश किया गया था। ये हैंडसेट कम्युनिटी एडिशन प्रोजेक्ट के हिस्से के तौर पर मिलकर बनाया गया है, जिसमें नथिंग कम्युनिटी के 700 से ज्यादा मेंबर्स के सबमिशन में से चुने गए डिजाइन एस्थेटिक्स और UI एलिमेंट्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-Realme P4x 5G फोन की लांच से पहले सामने आई कीमत, देखें फीचर्स
Nothing Phone 3a Community Edition एक नए डिजाइन, एक यूनिक लॉक स्क्रीन क्लॉक और मैचिंग नए वॉलपेपर के साथ आता है। भारत में Nothing Phone 3a Community Edition की कीमत 12GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले अकेले वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये तय की गई है। नथिंग इस स्पेशल एडिशन हैंडसेट की सिर्फ 1,000 यूनिट्स बनाएगी, जो लिमिटेड रिलीज के हिस्से के तौर पर सभी मार्केट में उपलब्ध होंगी।

Nothing Community Edition प्रोजेक्ट के स्टेज 1 में डिजाइन प्रोसेस शामिल था। कम्युनिटी मेंबर एमरे कायगनकल के पास विनिंग हार्डवेयर पैकेज और डिजाइन था, जिसके बारे में दावा किया गया कि ये 90 के दशक के आखिर और 2000 के दशक की शुरुआत की टेक्नोलॉजी के एस्थेटिक्स से इंस्पायर्ड है।
लेटेस्ट Community Edition प्रोजेक्ट में एक नई कैटेगरी भी शामिल थी, जिसे एक्सेसरी डिजाइन कहा गया और एम्ब्रोगियो टैकोनी और लुई आयमंड के सबमिशन को चुना गया। डाइस के हर फेस पर कंपनी के सिग्नेचर Ndot 55 फॉन्ट में नंबर दिए गए हैं। कम्युनिटी मेंबर जैड जॉक ने Nothing की लंदन-बेस्ड सॉफ्टवेयर टीम के साथ मिलकर नया लॉक स्क्रीन क्लॉक फेस और वॉलपेपर डिजाइन किया। ये विज़ुअल क्लटर को कम करता है और आंखों को खास पार्ट्स की ओर गाइड करता है, जो NothingOS के सिग्नेचर एस्थेटिक्स से मैच करता है।
Tag: #nextindiatimes #NothingPhone3a #technology




