22 C
Lucknow
Monday, January 26, 2026

सिद्धार्थनगर: साजिदा अस्पताल ने पेश की अनोखी मिसाल, डेढ़ महीने तक बच्चों का किया निःशुल्क इलाज

सिद्धार्थनगर। Siddharthnagar जिले के डुमरियागंज के बैदोला स्थित साजिदा हॉस्पिटल के डॉ. रफीउल्लाह खान ने मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने डिलीवरी के बाद गंभीर रूप से बीमार नवजात बच्चों का करीब डेढ़ महीने तक NISU वार्ड में नि:शुल्क इलाज किया है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: दबंगों ने घर में घुसकर परिवार से की मारपीट, वीडियो वायरल

दरअसल डॉ. रफीउल्लाह खान की देखरेख में इन बच्चों को NISU वार्ड में रखा गया था। बच्चों की डिलीवरी के बाद से ही उनकी हालत गंभीर थी, जिसके कारण उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता थी। बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण उनके इलाज में बाधा आ रही थी। ऐसे में डॉ. अब्दुल्ला खान भी आगे आए और उन्होंने भी बच्ची के पूरे उपचार को निःशुल्क करने में मदद की।

पहले बच्चों को बस्ती से गोरखपुर रेफर किया गया था। हालांकि, आर्थिक मजबूरियों के चलते परिवार को वापस साजिदा हॉस्पिटल लौटना पड़ा। यहां डॉक्टरों ने बिना किसी शुल्क के बच्चों का इलाज जारी रखा। लंबे उपचार के बाद, बच्चों को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परिजनों ने इस पर खुशी व्यक्त की और अस्पताल तथा डॉक्टरों का आभार जताया।

आर्थिक तंगी के कारण इलाज ठप होने पर डॉक्टर अब्दुल्ला खान आगे आए और बच्ची का पूरा उपचार फ्री में किया। बस्ती से गोरखपुर रेफर होने के बाद मजबूरी में परिवार वापस साजिदा हॉस्पिटल लौटा था। उधर साजिदा हॉस्पिटल की इस सेवा भावना और डॉ. रफीउल्लाह खान के इस कदम की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #hospital

RELATED ARTICLE

close button