ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हॉर्ले डेविडसन की ओर से X440 मोटरसाइकिल के नए वेरिएंट T को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में कितना दमदार इंजन दिया है, चलिए आपको बताते हैं और इसके अन्य फीचर्स की भी जानकारी आपको देते हैं।
यह भी पढ़ें-Kawasaki की Ninja 300 बाइक पर बंपर छूट, जानें इसके एडवांस फीचर्स
हॉर्ले डेविडसन की ओर से भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल के तौर पर Harley Davidson X440T को लॉन्च कर दिया है। यह मौजूदा X440 का नया वेरिएंट है जिसे अब बाजार में लॉन्च किया गया है। निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में वही 440 सीसी की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इस मोटरसाइकिल को 27 बीएचपी की पावर के साथ 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

इसके साथ ही इसमें छह स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। कई अतिरिक्त उपकरणों के कारण इसका वजन अब 192 किलोग्राम हो गया है। हॉर्ले डेविडसन की ओर से इस मोटरसाइकिल में एलईडी लाइट, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड बाय वायर थ्रोटल, रेन और रोड राइडिंंग मोड, स्विचेबल एबीएस, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, पैनिक ब्रेकिंग, यूएसडी फॉर्क, 18 इंच अलॉय व्हील्स, ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स को दिया गया है।
निर्माता की ओर से मोटरसाइकिल के नए वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.79 लाख रुपये रखी गई है। हॉर्ले डेविडसन की X440T को बाजार में 400 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इस मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला Triumph 400, Dominar 400, Royal Enfield Scram 411 और Duke 390 जैसी मोटरसाइकिल के साथ होता है। हार्ले-डेविडसन मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोल्जा रेबस्टॉक ने कहा कि HD X440 की सफलता ने भारत में हमारे ब्रांड के विकास के लिए एक मजबूत आधार स्थापित किया है।
Tag: #nextindiatimes #HarleyDavidsonX440T #Automobile




