20 C
Lucknow
Monday, January 26, 2026

जानें भारत को कौन-कौन से देश देते हैं फ्री वीजा की सुविधा?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई वार्ता के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि रूस से आने वाले पर्यटकों के लिए भारत ई-Visa सुविधा उपलब्ध कराएगा और इसकी प्रक्रिया 30 दिनों के भीतर पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ई-टूरिस्ट वीजा और ग्रुप टूरिस्ट वीजा सेवाएं जल्द ही लागू की जाएंगी। आइए जानें कि भारतीय पासपोर्ट धारकों को कौन-कौन से देश फ्री वीजा की सुविधा देते हैं?

यह भी पढ़ें-पानी में भी तैरती है ये खास कार, चलता फिरता किला है पुतिन की Aurus Senat

इस वर्ष Henley & Partners के पासपोर्ट इंडेक्स में 2025 अपडेट के अनुसार, भारतीय पासपोर्टधारक अब कुल 59 गंतव्यों तक वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल / ई-टीए सुविधा के साथ पहुंच सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि जो जटिल वीजा प्रक्रिया अक्सर लोगों को हतोत्साहित कर देती थी, अब उसे दरकिनार कर दुनिया के कई कोना आसान हो गए हैं।

उन देशों की सूची में एशिया, अफ्रीका, कैरिबियन, ओशियनिया और कुछ साइप्रस भाग शामिल हैं। ऐसे देश जहां पारंपरिक पश्चिमी गंतव्यों की तुलना में यात्रा आसान और सस्ती होती है। मिसाल के तौर पर कुछ लोकप्रिय देश जैसे मलेशिया, मालदीव, थाईलैंड, नेपाल, भूटान आदि इस सूची में हैं। कुछ देशों में वीजा-ऑन-अराइवल या इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल ऑथराइजोशन (e-TA / e-Visa) की सुविधा भी मिलती है।

वीजा-मुक्त पहुंच का मतलब सिर्फ सुविधा नहीं, यह संकेत है भारत की बदलती विदेश नीति का। भारत के लिए इतने सारे देश वीजा-मुक्त करना महज यात्रा सुविधा नहीं, बल्कि सालों की कूटनीति, द्विपक्षीय समझौतों और भरोसे की जीत है। इन सौदों और बातचीत ने भारत के लिए नई राह खोली है, चाहे वो पर्यटन हो, व्यापार हो, पढ़ाई हो या सिर्फ दुनिया देखने की चाह हो।

Tag: #nextindiatimes #VisaFreeEntry #PMModi

RELATED ARTICLE

close button