ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स अपनी पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। यह डिस्काउंट ऑफर दिसंबर 2025 में मिल रहा है। इसमें Tata Tiago, Tigor, Punch, Altroz, Nexon, Curvv, Harrier और Safari शामिल हैं। इन पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बेनिफिट्स और लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-इसी साल लांच होगी Mahindra Thar, थार रॉक्स वाले मिलेंगे फीचर्स
SUVs Harrier और Safari पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनके MY2025 हाई-स्पेक वेरिएंट पर 75,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही, पुराने MY2025 मॉडल्स पर एक लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। Harrier की एक्स-शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से 25.24 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, Safari की एक्स-शोरूम कीमत 14.66 लाख रुपये से लेकर 25.96 लाख रुपये तक जाती है।
Altroz के नए मॉडल पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इसके पुराने प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 85,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। Altroz की एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 10.51 लाख रुपये तक जाती है।

टाटा की कार Tiago और Tigor पर कुल 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके MY2024 मॉडल्स पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, MY2025 मॉडल्स पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। Tiago की एक्स-शोरूम कीमत 4.57 लाख से 7.82 लाख रुपये तक है। वहीं, Tigor की एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख से 8.74 लाख रुपये के बीच है।
Curvv के MY2024 मॉडल्स पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके नए MY2025 मॉडल्स पर 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.65 लाख से 18.85 लाख रुपये तक जाती है। Nexon के सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #Tata #TataTiago




