16 C
Lucknow
Sunday, December 21, 2025

इंडिगो से पहले ये एयरलाइंस भी हो चुकी हैं धराशायी? यहां देख लें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर Indigo की फ्लाइट्स कैंसिल हो रही है। इसके चलते देश के ज्यादातर एयरपोर्ट्स पर भारी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। आपको बता दें इंडिगो से पहले भी भारत में कई एयरलाइंस तेज उड़ान भरने के बाद अचानक धराशायी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें-ये है देश की सबसे बड़ी फ्लाइट ऑपरेटर एयरलाइंस; रोज उड़ती हैं 21,00 फ्लाइट

सरकार के अनुसार, पिछले पांच सालों में 7 एयरलाइन हेरिटेज एविएशन, टर्बो मेघा एयरवेज, जेक्सस एयर सर्विसेज, डेक्कन चार्टर्स, एयर ओडिशा, जेट एयरवेज और जेट लाइट पूरी तरह बंद हो चुकी है।

वायुदूत-

सरकार की साझेदारी से शुरू हुई यह क्षेत्रीय एयरलाइन वायुदूत कभी मुनाफा नहीं कमा पाई थी। वहीं कम पैसेंजर लोड और घाटे के चलते 1997 में इस एयरलाइन को बंद करना पड़ा था।

एयर सहारा-

एयर सहारा भारत की तेजी से उभरती हुई एयरलाइन थी। इस एयरलाइन की पकड़ घरेलू और इंटरनेशनल रूट पर मजबूत थी लेकिन आर्थिक संघर्ष के कारण 2007 में जेट एयरवेज ने इसे खरीद लिया था।

जेट एयरवेज-

जेट एयरवेज देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन थी, जो अपनी सर्विस और कनेक्टिविटी के लिए मशहूर थी लेकिन बढ़ते कर्ज और लगातार घाटे के कारण 2019 में इसका ऑपरेशन बंद करना पड़ा। इसके बाद यह दिवालिया प्रक्रिया में भी चली गई थी।

किंगफिशर एयरलाइन-

विजय माल्या की ओर से शुरू की गई यह एयरलाइन शुरुआत में बहुत लग्जरी सर्विस के लिए मशहूर थी लेकिन भारी कर्ज मिस मैनेजमेंट और बढ़ते नुकसान के कारण 2012 में इसकी उड़ाने बंद करनी पड़ी थी।

एयर कोस्टा-

एयर कोस्टा एक रिजनल एयरलाइन थी, जिसने शुरुआत में अच्छे संकेत दिए। लेकिन हाई ऑपरेटिंग कॉस्ट और कम पैसेंजर ट्रैफिक के कारण 2017 में इसे बंद करना पड़ा था।

Tag: #nextindiatimes #Indigo #Airlines #IndianAviationCrisis

RELATED ARTICLE

close button