14 C
Lucknow
Monday, January 26, 2026

Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट लॉन्च, लुक और परफॉर्मेंस दोनों दमदार

ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर 160cc स्पोर्ट-नेकेड बाइक Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट को सिंगल-सीट दिया गया है। इसके साथ ही प्रीमियम गोल्ड USD फोर्क भी दिए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,23,983 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें-Kawasaki की Ninja 300 बाइक पर बंपर छूट, जानें इसके एडवांस फीचर्स

नए अपडेट के साथ Pulsar N160 का लाइनअप अब चार वेरिएंट में हो गई है। कंपनी का उद्देश्य है कि अलग-अलग बजट और जरूरत वाले राइडर्स को बेहतर विकल्प मिलें। नए वेरिएंट में बजाज ने कोई इंजन में बदलाव नहीं किया है। नए वेरिएंट में नए कलर के अपसाइड-डाउन फोर्क्स दिए गए हैं लेकिन इसमें स्प्लिट सीट डिजाइन नहीं है। इसकी जगह सिंगल-पीस सीट है, जो पीछे बैठने वाले के लिए ज्यादा आरामदायक होगी।

इसके अलावा स्प्लिट ग्रैब रेल्स की जगह एक नया सिंगल-पीस यूनिट लगाया गया है। बजाज ने पल्सर N160 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। इसमें 164.82 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 8,750 आरपीएम पर 16 पीएस की अधिकतम पावर और 6,750 आरपीएम पर 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। पल्सर एन160 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो नेविगेशन दिखाता है, इसमें एबीएस मोड, एलईडी लाइटिंग और मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट भी है।

पल्सर N160 मूल रूप से स्प्लिट-सीट लेआउट के साथ आई थी, जो स्पोर्टी राइडर्स को पसंद आई, लेकिन पारिवारिक खरीदारों का एक वर्ग ज़्यादा रोजाना सेटअप चाहता था। बजाज के अपने रिसर्च में पाया कि कई N160 ग्राहक नियमित रूप से बाइक को पीछे की सीट पर बिठाकर इस्तेमाल करते थे और आसान आवाजाही और ज़्यादा आराम के लिए सिंगल, लंबी सीट पसंद करते थे।

Tag: #nextindiatimes #BajajPulsarN160 #automobile

RELATED ARTICLE

close button