16 C
Lucknow
Monday, December 8, 2025

सिद्धार्थनगर: दबंगों ने घर में घुसकर परिवार से की मारपीट, वीडियो वायरल

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के पोखरा कानूनगो गांव में एक परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार घर में घुसकर पिता, पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो सामने आया है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: मतदाता सूची मैपिंग में गड़बड़ी, कांग्रेस नेता ने SDM को दिया शिकायत पत्र

पीड़ित राम प्रताप पांडे ने बताया कि शुक्रवार सुबह वे खेत में काम कर रहे थे। उनका बेटा साइकिल से उनके पास आ रहा था। तभी गांव के एक युवक ने बच्चे को रोका और उसके साथ मारपीट की। राम प्रताप पांडे ने जब युवक के घर जाकर विरोध जताया, तो विवाद बढ़ गया और उन्हें वहां से लौटना पड़ा।

दोपहर तक 8 लोग राम प्रताप पांडे के घर पहुंचे और उनके साथ-साथ उनकी पत्नी और बच्चों के साथ भी मारपीट की। वहीं वीडियो में एक बच्चा रोते हुए अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में दो से तीन लोग राम प्रताप पांडे को पीटते हुए दिख रहे हैं।

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम मारपीट के बाद जब वे बेंवा सीएचसी में मेडिकल जांच कराने पहुंचे, तो दबंग प्रिंस पांडेय ने डॉक्टर को जांच करने से रोक दिया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर गांव में अक्सर परेशान करते हैं। अब उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #ViralVideo

RELATED ARTICLE

close button