21 C
Lucknow
Tuesday, December 2, 2025

Samsung ने लॉन्च किया तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन, फोटोग्राफी में होगा कमाल

टेक्नोलॉजी डेस्क। सैमसंग ने एक बार फिर मार्केट में अपने नए ट्राइफोल्ड डिवाइस के साथ तहलका मचा दिया है। कंपनी ने अपने पहले दो बार फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन के तौर पर Samsung Galaxy Z TriFold को लॉन्च किया है। इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस की पहली सेल इस महीने के आखिर में साउथ कोरिया में शुरू होगी।

यह भी पढ़ें-Realme P4x 5G फोन की लांच से पहले सामने आई कीमत, देखें फीचर्स

खास बात यह है कि इस डिवाइस में अंदर की तरफ 10.0-इंच का QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिल रहा है, जबकि बाहर की तरफ डिवाइस में 6.5-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले मिल रहा है। डिवाइस में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट फॉर गैलेक्सी चिपसेट दिया गया है, जो 3nm पर बना प्रोसेस है।

सैमसंग के इस जबरदस्त ट्राइफोल्ड डिवाइस में अंदर की तरफ 10-इंच का QXGA+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही डिवाइस में 1600nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में 120Hz तक का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिल रहा है। जबकि फोन में आगे की तरफ 6.5-इंच का फुल-HD+ डायनामिक AMOLED 2X कवर डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 2,600nits तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल रहा है। डिवाइस में 102-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है। साथ ही फोन में 30x तक डिजिटल जूम कैपेबिलिटी वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। कवर और इनर दोनों डिस्प्ले में आपको 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड में 5,600mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #SamsungGalaxyZTriFold

RELATED ARTICLE

close button