मुंबई। Dharmendra अपने पीछे 6 बच्चे और 13 नाती-पोतों का खुशहाल परिवार छोड़ गए हैं। धर्मेंद्र की बहुएं यानी सनी देओल और बॉबी देओल की पत्नी पूजा देओल और तान्या देओल ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। धर्मेंद्र के चचरे भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्या की पत्नी दीप्ति भटनागर बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। चलिए आपको उनकी बहुओं से मिलवाते हैं।
यह भी पढ़ें-हेमा या प्रकाश कौर, अब किसे मिलेगी धर्मेंद्र की पेंशन? पढ़ें नियम
सनी देओल और पूजा देओल की शादी साल 1984 में बहुत ही सिंपल तरीके से हुई थी और लंबे वक्त तक सनी ने अपनी शादी की बात को छिपाकर रखा थआ। पूजा लाइमलाइट में ज्यादा रहना पसंद नहीं करती हैं। वह लंदन में रहती हैं और उनका असली नाम लिंडा देओल है। उन्होंने धर्मंद्र, सनी और बॉबी की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ की कहानी भी लिखी थीं। वह एक राइटर हैं। हालांकि, वह कैमरे से दूर रहना पसंद करती हैं। पूजा एक शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मां जून सारा, ब्रिटिश रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। फैमिली बिजनेस और कमाई को मिलाकर उनकी नेटवर्थ लगभग 300 करोड़ है, जो बॉबी से कहीं ज्यादा है। तान्या भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन वह जब भी बॉबी के साथ कहीं स्पॉट होती हैं, लोगों की निगाहे उन पर ठहर जाती हैं। वह खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी टक्कर देती हैं।

बॉबी और तान्या की शादी साल 1996 में हुई थी। उस समय तान्या 19 साल की थी। कपल के दो बेटे आर्यमन और धरम हैं। धर्मेंद्र के चचरे भाई वीरेंद्र के बेटे रणदीप आर्या की पत्नी दीप्ति भटनागर बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। वह टीवी और फिल्मों में जाना-पहचाना नाम हैं।
Tag: #nextindiatimes #Dharmendra #Entertainment




