24 C
Lucknow
Friday, November 28, 2025

Maruti Brezza या Mahindra XUV 3XO; जानें कौन सी एसयूवी है बेहतर?

ऑटो डेस्क। देश में कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में ब्रेजा को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में महिंद्रा की ओर से भी XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO) को ऑफर किया जाता है। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है; आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें-धांसू लुक और कमाल के फीचर्स के साथ Mahindra Thar facelift लॉन्च

Maruti Brezza में 1.5 लीटर की क्षमता का के15सी स्‍मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 103.1 पीएस की पावर और 136.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Maruti Breeza की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 8.26 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.01 लाख रुपये है। इसमें 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Maruti Brezza में इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा, नौ इंच स्‍मार्ट प्‍ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट, प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, शॉर्क फिन एंटीना, गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

वहीं Mahindra XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ, एलेक्सा बिल्ट-इन, व्हीलकल स्टेट्स मॉनिटरिंग और इन होम एलेक्सा, ADRENOX Connect, Level-2 ADAS, Harman Kardon Audio सिस्टम, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। वहीं Mahindra XUV 3XO को शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.28 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये है।

वहीं Mahindra XUV 3XO में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो और तीन सिलेंडर टर्बो टीजीडीआई इंजन का विकल्‍प दिया जाता है। इसके सामान्‍य 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 111 हॉर्स पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके 1.2 लीटर टर्बो टीजीडीआई इंजन से 131 हॉर्स पावर और 230 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #MahindraXUV3XO #MarutiBreeza

RELATED ARTICLE

close button