24 C
Lucknow
Friday, November 28, 2025

IPL के एक सीजन में किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें टॉप-5 की लिस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। IPL में गेंदबाज भी कई बार ऐसा कारनामा कर जाते हैं कि रिकॉर्ड बुक में उनका नाम दर्ज हो जाता है। एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल के नाम है, जिन्होंने 2021 के सीजन में 32 विकेट लेकर नया इतिहास रचा था।

यह भी पढ़ें-जानें कितनी है विराट कोहली की प्रॉपर्टी? विदेश में भी है आलीशान घर

ड्वेन ब्रावो:

सीएसके के सुपरस्टार ड्वेन ब्रावो ने 2013 में 32 विकेट लेकर दुनिया को दिखा दिया था कि वह सिर्फ एक अच्छे फिनिशर नहीं, बल्कि मैच विनिंग गेंदबाज भी हैं। 18 मैचों में 15.53 की औसत से विकेट झटकने वाले ब्रावो ने सीएसके को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। उनका 4/42 का बेस्ट प्रदर्शन आज भी याद किया जाता है।

कगिसो रबाडा:

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज रबाडा ने यूएई में खेले गए 2020 के सीजन में 30 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी स्पीड और सटीक यॉर्कर्स ने टीम को पहली बार फाइनल तक का सफर तय कराया। 4/24 का बेस्ट फिगर और 13.13 की स्ट्राइक रेट उनके खतरनाक फॉर्म का सबूत थे।

लसिथ मलिंगा:

आईपीएल के इतिहास में “यॉर्कर किंग” मलिंगा की एंट्री ने ही गेम बदल दिया था। 2011 में उन्होंने 28 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को कई मैच जिताए थे। 5/13 का बेस्ट फिगर अब भी आईपीएल इतिहास के सबसे घातक स्पेल्स में से एक माना जाता है। उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 5.95 था, जो टी20 में असाधारण है।

जेम्स फॉकनर:

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर इस लिस्ट में नंबर 5 पर काबिज है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 28 विकेट चटकाए। 2013 में उनके दो पांच विकेट हॉल (5/16 और 5/20) ने उन्हें उस सीजन का ‘साइलेंट असैसिन’ बना दिया था।

Tag: #nextindiatimes #IPL #Cricket

RELATED ARTICLE

close button