एंटरटेनमेंट डेस्क। दिग्गज अभिनेता Dharmendra ने 60 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री की थी। उस वक्त अभिनेता महज 25 साल के थे। शुरुआती संघर्ष में उन्होंने अपने अभिनय से पहचान हासिल की, लेकिन फूल और पत्थर मूवी ने उन्हें स्टार बना दिया। मगर क्या आपको पता है कि धर्मेंद्र को सिनेमा में लाने का श्रेय किसे दिया जाता है।
यह भी पढ़ें-धर्मेंद्र ने नैनीताल में की थी इस फिल्म की शूटिंग, झील में छलांग ने मचा दिया था हड़कंप
यूं तो धर्मेंद्र शुरू से ही मूवी लवर्स थे लेकिन एक हीरोइन की दीवानगी ने उन्हें बॉलीवुड में आने के लिए मजबूर कर दिया था। इस हीरोइन के चक्कर में वह घर से पैदल मीलों चलकर सिनेमाघर जाते और उनकी फिल्मों का आनंद लेते। वो अदाकारा कोई और नहीं बल्कि 40 और 50 के दौर की सफल अभिनेत्री सुरैया थीं।

सुरैया सिनेमा की दिग्गज गायिका और एक्ट्रेस थीं। फिल्मों में अदाकारी और खूबसूरती बिखेरने के साथ-साथ उन्होंने पूरे देश को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया था और उनकी इस मायाजाल में फंसने से धर्मेंद्र भी खुद को रोक नहीं पाए थे। एक इंटरव्यू में खुद धर्मेंद्र ने खुलासा किया था कि वह सुरैया की खूबसूरती और आवाज पर फिदा हो गए थे। सुरैया की फिल्म दिल्लगी धर्मेंद्र ने 40 बार देखी थी। उन्होंने कहा था कि सुरैया की वजह से ही उनके अंदर फिल्मों में आने की इच्छी जागी थी।
जब धर्मेंद्र बॉलीवुड में आए उस वक्त तक अभिनेता शादीशुदा थे। उन्होंने प्रकाश कौर से शादी की थी जिनसे उनके चार बच्चे- सनी, बॉबी, अजीता और विजेता। बाद में धर्मेंद्र का दिल हेमा मालिनी से लगा जिनसे उन्होंने 1980 में दूसरी शादी कर ली और उनसे उन्हें दो बेटियां- एशा और अहाना हैं। अभिनेता का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है।
Tag: #nextindiatimes #DharmendraDeol #Dharmendra




