16 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

पलाश मुच्छल या स्मृति मंधाना, जानें कौंन है ज्यादा रईस?

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट की धाकड़ खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और युवा संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो गयी है। अब जब स्मृति मंधाना और पलाश की शादी चर्चा में है तो उनकी संपत्ति की तुलना करना तो बनता है। आइए जानें कि कमाई की रेस में होने वाले पति-पत्नी में से कौन आगे है?

यह भी पढ़ें-ये थीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली कप्तान, आंगन में खेलती थीं मैच

महिला क्रिकेट में मंधाना सिर्फ एक सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 32-34 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी कमाई के कई सोर्स हैं। स्मृति मंधाना की आय का सबसे बड़ा हिस्सा विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन से आता है। वह हुंडई, गार्नियर, नाइकी, रेड बुल, मास्टरकार्ड, पीएनबी मेटलाइफ, हर्बालाइफ, रेक्सोना, गल्फ ऑयल इंडिया, बाटा पावर स्पोर्ट्सवियर समेत कई ग्लोबल कंपनियों का चेहरा रह चुकी हैं।

पलाश मुच्छाल का नाम भले ही बॉलीवुड के दिग्गजों के बीच कम सुना जाता हो, लेकिन उनकी उपलब्धियां कम नहीं हैं। मशहूर सिंगर पलक मुच्छाल के छोटे भाई पलाश का जन्म 1995 में हुआ और उन्होंने कम उम्र में ही म्यूजिक की दुनिया में जगह बना ली थी। उनका करियर 2014 में फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ से शुरू हुआ। ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ का ‘पार्टी तो बनती है’ और ‘तू ही है आशिकी’ जैसे गानों का म्यूजिक देकर उन्होंने खुद को साबित किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पलाश की नेटवर्थ 20-41 करोड़ के बीच है। उनकी कमाई म्यूजिक कंपोजिंग, फिल्म प्रोजेक्ट्स, एलबम्स और लाइव शो से आती है। हालांकि दोनों अपने-अपने क्षेत्र में सफल और स्थापित हैं लेकिन कमाई के मामले में स्मृति मंधाना आगे हैं। उनकी स्थिर आय, ब्रांड वैल्यू और क्रिकेट की लोकप्रियता उन्हें पलाश से आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है।

Tag: #nextindiatimes #SmritiMandhana #PalashMuchhal

RELATED ARTICLE

close button