एंटरटेनमेंट डेस्क। 90 के दशक में एक्शन फिल्मों का बोलबाला कुछ अलग ही होता था। ऐसी कई फिल्में आईं जिन्हें दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। इसी में से एक नाम है फिल्म विश्वात्मा का। क्या आप जानते हैं कि केन्या में शूटिंग के दौरान फिल्म के दो actors को गिरफ्तार किया गया था?
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन हस्तियों के पास नहीं है अपना घर, एक का नाम सुनकर लगेगा झटका
फिल्म की स्टारकास्ट इतनी जबरदस्त थी कि इस फिल्म को पहले से ही ब्लॉकबस्टर माना जा रहा था। फिल्म में सनी देओल, नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे, सोनम, दिव्या भारती, गुलशन ग्रोवर, रजा मुराद और अमरीश पुरी जैसे स्टार्स नजर आए थे। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर राजीव राय ने बताया है कि नैरोबी में शूटिंग के दौरान रात को दो एक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि राजीव राय ने उन एक्टर्स का नाम नहीं बताया था, जो गिरफ्तार किए गए थे।

उन्होंने बताया कि आपको वहां अपने साथ डॉलर ले जाने की इजाजत नहीं थी, एक भी पैसा नहीं। हम सभी एक विदेशी धरती पर थे, एक्टर्स के पास खरीदारी के लिए कुछ 10-15 डॉलर थे। नियम के हिसाब से अगर आप वहां पकड़े गए, तो वो आपको गोली तक मार सकते थे। वाकई में वो एक सख्त नियमों वाला देश है।
राजीव राय ने बताया कि फिल्म विश्वात्मा के दो एक्टर्स रात को घूमने के लिए निकले थे। जब वो सड़क पर घूम रहे थे तो वहां उन्हें लोगों ने देखा और फिर उन्हें गिरफ्तार कर कर लिया गया था। इसके बाद दोनों स्टार्स को जेल में बंद कर दिया गया था। जेल में बंद करने के बाद ये बात राजीव तक पहुंची और फिर जैसे-तैसे करके स्थानीय लोगों की मदद से दोनों एक्टर्स को जेल से बाहर निकलवाया गया था।
Tag: #nextindiatimes #actors #entertainment




