26 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

23 मोती, 1400 डायमंड; मिस यूनिवर्स के सिर पर सजे ताज की कीमत सुन चौंक जाएंगे आप

डेस्क। इस साल Miss Universe का ताज मेक्सिको की फातिमा बॉश के सिर सजा। थाईलैंड की कंटेस्टेंट पहली रनर-अप रहीं। भारत की मनिका विश्वकर्मा ने भी शानदार शुरुआत की और टॉप 30 में जगह बनाई। चलिए आपको मिस यूनिवर्स ताज की खास बातें बताते हैं। इस पूरे सफर में अब तक 10 क्राउन इस्तेमाल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-जिसे ‘बेवकूफ’ कहकर बाहर निकालने वाले थे, उसी ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

इसे कई अलग-अलग कंपनियां बना चुकी हैं। इसमें डायमंड नेक्सस लैब, डीआईसी, मिकीमोतो जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलग-अलग नाम भी दिए जाते रहते हैं, जो इसकी पहचान को पुख्ता करता है। इस साल मिस यूनिवर्स फ़ातिमा ने जो ताज पहना है, उसे पहली बार 2024 में पेश किया गया था, जिसे पिछले साल मिन डेनमार्क विक्टोरिया कजेर ने पहना था। इस ताज का नाम है ‘द लाइट ऑफ इनफिनिटी’। इसे फिलीपींस की कंपनी ज्वेलमर ने तैयार किया है।

यह हैंड मेड ताज अपनी साउथ सी पर्ल्स के लिए जाना गया, जो फिलीपींस का राष्ट्रीय रत्न है। खास बात यह भी है कि पहली बार है जब फिलीपींस ने मिस यूनिवर्स के लिए ताज तैयार किया है। इसमें 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया गया और इसमें जड़े 1400 डायमंड इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।

मिस यूनिवर्स के ताज में जिन 23साउथ सी गोल्डन पर्ल्स का इस्तेमाल किया गया है, उन्हें बहुत दुर्लभ मोतियों में गिना जाता है। ये मोती फिलीपींस की समृद्ध समुद्री विरासत के प्रतीक हैं। ताज को बनाने के लिए मोम की नक्काशी की जाती है। फिलीपींस में मुकुट तैयार करने की यह परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है। ज्वेलमर के कारीगर इसकी शुरुआती डिज़ाइन गढ़ते हैं फिर मोम का मॉडल डिजाइन की कई प्रक्रियाओं से होता हुआ अपने अंतिम रूप में पहुंचता है।

Tag: #nextindiatimes #MissUniverse #FatimaBosch

RELATED ARTICLE

close button