ऑटो डेस्क। Citroen ने 2025 साओ पाउलो मोटर शो में नई Basalt Vision से पर्दा उठा दिया है। यह वही कॉन्सेप्ट है जिसने पहले Basalt SUV को प्रीव्यू किया था, लेकिन इस बार इसे एक काफी ज्यादा स्पोर्टी और डायनामिक अवतार में पेश किया गया है। मार्च 2024 में जब Citroen ने भारत के लिए Basalt को पहली बार दिखाया था, तब भी उस मॉडल को Basalt Vision ही कहा गया था।
यह भी पढ़ें-Maruti Victoris या Kia Seltos? किस एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर
Basalt Vision को ब्राइट ऐम्बर येलो फिनिश में पेश किया गया, जो इसे काफी बोल्ड लुक देता है। Citroen ने इसके सस्पेंशन को भी लोअर किया है, जिससे इसे एक डायनामिक कूपे-SUV स्टांस मिलता है और गाड़ी ज्यादा प्लांटेड महसूस होती है। इसके अलावा, Citroen ने अपने सिग्नेचर Rouge André रेड कलर का इस्तेमाल स्पॉयलर, ब्रेक कैलिपर्स और चुनी हुई एक्सटीरियर ट्रिम्स पर किया है, जिससे इसकी स्पोर्टी अपील और भी बढ़ जाती है।

Citroen ने Vision कॉन्सेप्ट का बाहरी डिजाइन ही बता रहा है कि कंपनी भविष्य में Basalt का एक ज्यादा प्रीमियम, परफॉर्मेंस-फोकस्ड वर्जन लाने के बारे में सोच रही है, जो मौजूदा प्रोडक्शन वेरिएंट्स से ऊपर पोजिशन किया जा सके। इसके फेंडर्स पर VISION बैज, डार्कनड स्किड प्लेट्स और ब्लैक्ड-आउट शेवरॉन, रियर में डार्क टेल-लाइट कनेक्टिंग स्ट्रिप और रिवाइज़्ड फेशिया, एग्रेसिव बंपर और ड्यूल क्रोम एग्जॉस्ट आउटलेट्स, स्पोर्टी 18-इंच क्रोम-फिनिश्ड अलॉय व्हील्स, ग्लॉस ब्लैक बॉडी क्लैडिंग और डोर प्रोटेक्टर्स और प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च होने के बाद कॉन्सेप्ट दिखाना आम ऑटोमोटिव प्रैक्टिस नहीं है।
इसे शोकेस करने के पीछे की वजह Basalt के डिजाइन रूट्स को मजबूत तरीके से री-एम्फसाइज करना और लैटिन अमेरिकी मार्केट में ब्रांड एस्पिरेशन बढ़ाना है। इसके साथ ही भविष्य के स्पोर्टी वेरिएंट्स की तरफ संकेत देना भी माना जा रहा है।
Tag: #nextindiatimes #CitroenBasaltVision #Automobile




