23 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

आ गया भारतीय ब्रांड का पहला फोन, MediaTek चिप और 50MP कैमरे से है लैस

टेक्नोलॉजी डेस्क। Wobble One को बुधवार को भारत में लॉन्च किया गया और ये Indkal Technologies के मालिकाना हक वाले ब्रांड Wobble का पहला स्मार्टफोन है। ये नया स्मार्टफोन देश में 12 दिसंबर से Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। ये नया फोन AI-पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

यह भी पढ़ें-Apple के AirPods Pro 2 पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, यहां चेक करें डील

फ्रंट में इसमें होल-पंच डिस्प्ले कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। Wobble One में USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है। इसमें Dolby Atmos और Dolby Vision सपोर्ट भी दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity चिप से पावर्ड है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी शामिल है।

इसकी भारत में कीमत बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए 22,000 रुपये है। फोन को 8GB+256GB और 12GB+256GB कॉन्फिगरेशन्स में भी बेचा जाएगा, लेकिन इनके दाम कंपनी ने अभी नहीं बताए हैं। ये फोन 12 दिसंबर से Amazon के जरिए देश में उपलब्ध होगा। Wobble One को मिथिक व्हाइट, एक्लिप्स ब्लैक और ओडिसी ब्लू कलर में ऑफर किया जाएगा।

Wobble One Android 15 पर चलता है और इसमें कुछ अनस्पेसिफाइड Google AI एन्हांसमेंट्स दिए गए हैं। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Wobble One को MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पावर देता है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है और 2.6GHz तक की पीक क्लॉक स्पीड देता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है।

फोटोज और वीडियोज के लिए Wobble One में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें मेन सेंसर OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 है। इसके साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड + Bokeh कैमरा और 2-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन में Wobble Mode सपोर्ट भी मिलता है।

Tag: #nextindiatimes #WobbleOne #madeinindia

RELATED ARTICLE

close button