पटना। बिहार चुनाव के रिजल्ट आने के बाद लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी Rohini Acharya ने अपने परिवार से नाता तोड़कर राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया। आरोप, बयान और टूटते रिश्तों के बीच अब सबकी नजर एक नाम पर टिक गई है, रोहिणी के पति समरेश सिंह। आखिर कौन हैं वे चलिए जानते हैं?
यह भी पढ़ें-‘यादव’ की जगह ‘आचार्य’ सरनेम क्यों लगाती हैं रोहिणी, दिलचस्प है वजह
रोहिणी आचार्य के पति का नाम समरेश सिंह है। रोहिणी ने 2002 में समरेश सिंह से विवाह किया। समरेश पूर्व आयकर आयुक्त रैंक के अधिकारी राव रणविजय सिंह के पुत्र हैं। वह पहले अमेरिका रहते थे, फिर सिंगापुर चले गए, वहां वे अपने तीन बच्चों के साथ रहते हैं। समरेश ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बी.ए., दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र, वित्त और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में स्नातकोत्तर तथा इनसीड बिजनेस स्कूल से एमबीए (वित्त) किया है।

समरेश वर्तमान में सिंगापुर स्थित एवरकोर में निवेश बैंकिंग, विलय एवं अधिग्रहण के प्रबंध निदेशक हैं। इससे पहले वे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत थे।रोहिणी के आरोपों के बाद एनडीए के नेताओं ने भी लालू परिवार पर सवाल खड़े किए हैं। इसके बाद उन्होंने दुनिया के प्रतिष्ठित INSEAD बिजनेस स्कूल से MBA (फाइनेंस) किया, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में कई अहम पदों पर नेतृत्व किया। करियर में भी वे लगातार ऊंचाइयां छूते गए। वर्तमान में वे सिंगापुर की मशहूर कंपनी Evercore में मर्जर, एक्विजिशन और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इससे पहले उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में कई अहम पदों पर नेतृत्व किया। इधर रोहिणी के आरोपों ने लालू परिवार की राजनीतिक स्थिति को और मुश्किल बना दिया।
Tag: #nextindiatimes #RohiniAcharya #BiharElection2025




