18 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

नई रेट्रो-रोडस्टर बाइक Kawasaki W230 हुई पेश, जानें कितनी है रेंज

ऑटो डेस्क। कावासाकी ने यूके बाजार में अपनी नई 2026 Kawasaki W230 रेट्रो-रोडस्टर बाइक को पेश किया है। इसकी कीमत और डिलीवरी को साल 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। भारत में जहां कंपनी Kawasaki W175 बेचती है, कंपनी इसे बदलकर W230 को आने वाले वर्षों में लॉन्च किया जा सकता है। यह भारत में Royal Enfield Hunter 350 का एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है।

यह भी पढ़ें-Kawasaki Ninja ZX6R का नया वर्जन लांच, जानें कैसे हैं इसके फीचर्स

Kawasaki W230 को एक रेट्रो-रोडस्टर है जिसमें एलिगेंट डिजाइन दिया गया है। इसमें राउंड हेडलाइट, क्रोम-फिनिश्ड फ्यूल टैंक, क्लासिक साइड पैनल दिए गए हैं। यह सभी मिलकर इसे एक रेट्रो बाइक का लुक देने का काम करते हैं। इसमें उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे Kawasaki KLX230 में इस्तेमाल किया जाता है।

इसमें 233cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है; जो 18 PS की पावर और 18.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि इंजन समान है लेकिन W230 का गियरिंग लेडबैक राइडिंग स्टाइल के अनुसार अलग होगा। Kawasaki KLX230 नए राइडर्स के लिए यह बाइक काफी फ्रेंडली साबित हो सकती है। इसमें 133kg ड्राई वेट और 745mm सीट हाइट मिलती है, जो छोटे कद वाले राइडर्स के लिए भी काफी बेहतरीन हो सकती है। इसमें 12-लीटर फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

KLX230 को भारत में बहुत ज्यादा लोकलाइज किया गया है। नए GST 2.0 नियमों के चलते इसकी कीमत 3,30,000 रुपये से घटकर 1,84,000 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। इससे जाहिर है कि कावासाकी W230 को भी भारत में लोकलाइज करके सस्ती कीमत पर ला सकती है। यह बाइक भारत में उभर रहे नए रेट्रो सेगमेंट, जैसे Yamaha XSR 155 से मुकाबला कर सकेगी। साथ ही यह Royal Enfield Hunter 350 को भी कड़ी टक्कर देगी।

Tag: #nextindiatimes #KawasakiW230 #RoyalEnfieldHunter350

RELATED ARTICLE

close button