20.9 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

एक सफेद बाल तोड़ने से बाकी बाल भी हो जाते हैं सफेद, जानें क्या है सच?

लाइफस्टाइल डेस्क। सफेद बाल (white hair) दिखना कई लोगों के लिए चिंता की वजह बन जाता है, खासकर जब उम्र कम हो। अक्सर हम दूसरों से यह भी सुनते हैं कि अगर एक सफेद बाल तोड़ दिया तो उसके आसपास और भी सफेद बाल उगने लगते हैं। क्या वाकई ऐसा होता है? यह सवाल सबसे ज्यादा लोगों को परेशान करता है। तो आइए जानते हैं क्या 1 सफेद बाल तोड़ने से बाकी बाल भी सफेद हो जाते हैं?

यह भी पढ़ें-लंबे समय तक टिका रहेगा हेयर कलर, बस आजमा लें ये ट्रिक्स

सफेद बाल तोड़ने से बाकी बाल भी सफेद नहीं होते हैं। यह पूरी तरह मिथ है। स्किन और बालों के विशेषज्ञ साफ कहते हैं कि एक सफेद बाल को तोड़ने से बाकी बालों का रंग बदलने वाला नहीं है। हर बाल अपनी अलग जड़ यानी हेयर फॉलिकल में बनता है और हर फॉलिकल की अपनी एक कलर फैक्टरी होती है जिसे मेलानोसाइट्स कहते हैं। ये मेलानोसाइट्स ही मेलेनिन बनाते हैं, जिससे बाल काले या भूरे दिखते हैं।

जब किसी फॉलिकल में मेलेनिन बनना कम हो जाता है, तभी उस फॉलिकल से सफेद बाल निकलते हैं। इसलिए एक सफेद बाल तोड़ने से दूसरे फॉलिकल्स पर कोई असर नहीं होता है। बाकी काले बाल सिर्फ इसलिए सफेद नहीं होते कि आपने एक बाल उखाड़ दिया जाता है। उस जगह वही बाल दोबारा उगेगा और अगर वह फॉलिकल अब मेलेनिन नहीं बना रहा तो बाल फिर से सफेद ही आएगा।

सफेद बाल तोड़ना सही नहीं माना जाता है क्योंकि इसके कारण कई नुकसान और होते हैं। बार-बार बालों को उखाड़ने से फॉलिकल के आसपास की जगह कमजोर और सेंसिटिव हो जाती है। वहां बैक्टीरिया आसानी से पहुंच जाते हैं, जिससे लालपन, सूजन, दर्द पिंपल जैसे दाने हो सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #whitehair #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button