18 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

15 लाख रुपये की रेंज में मिलेंगी ये प्रीमियम 7-सीटर कार, लिस्ट में हैं बेस्ट मॉडल

ऑटो डेस्क। भारत में 7 सीटर कारों (7-seater cars) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। जिन लोगों की बड़ी फैमिली है, वो हैचबैक और सेडान की बजाय 7 सीटर एसयूवी या एमपीवी खरीदने पर जोर देते हैं, ताकि एक ही कार में सभी सवार होकर कहीं घूमने निकल जाएं। इन कारों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टाटा मोटर्स के दमदार मॉडल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-इसी साल लांच होगी Mahindra Thar, थार रॉक्स वाले मिलेंगे फीचर्स

मारुति अर्टिगा एक दमदार 7-सीटर कार है। ये कार 7 कलर ऑप्शन में मार्केट में है। इस गाड़ी में 1462 cc इंजन लगा है, जिससे 6,000 rpm पर 75.8 kW की पावर मिलती है और 4,300 rpm पर 139 Nm का टॉर्क मिलता है। इस 7-सीटर कार मारुति अर्टिगा की एक्स-शोरूम प्राइस 8.80 लाख रुपये से शुरू है। अर्टिगा में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फ्यूल एफिशियंसी बेहतर होती है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में शामिल है। महिंद्रा की इस 7-सीटर कार की एक्स-शोरूम प्राइस 13.20 लाख रुपये से शुरू होकर 23.98 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में 2-लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल डायरेक्ट इंजेक्शन सिस्टम लगा है, जिससे 149.14 kW की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। महिंद्रा की इस गाड़ी में 2.2-लीटर डीजल जनरेशन II mHawk इंजन लगा है, जिससे 128.6 kW की पावर और 370 Nm का टॉर्क मिलता है।

टाटा सफारी भी एक 7-सीटर कार है। टाटा सफारी की एक्स-शोरूम कीमत 14,66,290 रुपये से शुरू है। इस कार को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। कार में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स शामिल हैं। इस गाड़ी में ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर भी है। गाड़ी में 360-डिग्री साउंड सिस्टम लगा है।

Tag: #nextindiatimes #7seatercars #Mahindra

RELATED ARTICLE

close button