13 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

उमराह करने जाने वालों का बीमा करवाती है ये सरकार, मिलती हैं ये सहूलियतें

डेस्क। मक्का से मदीना की ओर बढ़ रही एक यात्री बस सोमवार को एक डीजल से भरे टैंकर से भिड़ गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि 42 भारतीय उमराह (Umrah) यात्रियों के मौत के शिकार होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं जब भी मुस्लिम सऊदी अरब उमराह के लिए जाते हैं तो वहां की सरकार उनका बीमा कराती है? चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें-काबा के अंदर क्यों नहीं लगाई जाती लाइट, जानें काले पत्थर का रहस्य

सऊदी अरब में उमराह करने जाने वालों के लिए एक ऐसी बीमा व्यवस्था लागू है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ठीक-ठीक जानते हैं लेकिन जब किसी तीर्थयात्री के साथ गंभीर हादसा हो जाता है, तब यही बीमा उनके परिवार के लिए सबसे बड़ी राहत बनता है।

उमराह वीजा मिलने के साथ सऊदी अरब अपने यहां आने वाले हर तीर्थयात्री को एक अनिवार्य बीमा देता है। यह बीमा अलग से खरीदने की जरूरत नहीं होती, बल्कि वीजा के साथ स्वतः जुड़ा होता है। सऊदी सरकार का उद्देश्य यही है कि मक्का और मदीना पहुंचने वाले किसी भी व्यक्ति को इलाज, दुर्घटना या किसी अनहोनी की स्थिति में तुरंत और पूरी तरह सुरक्षा मिले।

यह बीमा तीर्थयात्री के सऊदी अरब पहुंचते ही सक्रिय हो जाता है और पूरे 30 दिनों तक वैध रहता है। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ती है, कोविड-19 की तरह अगर आपात स्थिति आती है या किसी तरह की दुर्घटना होती है तो इसका खर्च इस बीमा के तहत कवर किया जाता है। इस बीमा का अधिकतम कवरेज SR 100,000 (लगभग 22 लाख रुपये) तक है। इतना बड़ा कवरेज इसलिए रखा गया है ताकि किसी भी तीर्थयात्री को आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

Tag: #nextindiatimes #Umrah #Hajj

RELATED ARTICLE

close button