12 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

ये थी बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म लेकिन लग गया था फ्लॉप का ठप्पा

एंटरटेनमेंट डेस्क। अमिताभ बच्चन की एक ऐसी film है, जिस पर पानी की तरह पैसा बहाया गया लेकिन वो फिल्म महाफ्लॉप हो गई। हालांकि फिल्म के गाने जरूर हिट रहे। 1980 में आई इस फिल्म का नाम था शान (Shaan)। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा कई बड़े सितारे थे।

यह भी पढ़ें-दो पत्नियां-13 नाती-पोते; जानें आखिर धर्मेंद्र के साथ क्यों नहीं रहती हेमा मालिनी

फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ सुपरस्टार सुनील दत्त, शत्रुघ्न सिन्हा, शशि कपूर, परवीन बॉबी, राखी गुलजार, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वाकर और कुल भूषण खरबंदा थे। फिल्म में कुलभूषण खरबंदा ने शाकाल का किरदार निभाया था। इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने बनाया था। शोले के बाद ये उनकी वो फिल्म थी, जिसमें अमिताभ बच्चन थे और उम्मीद थी कि भई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दहशत तो जरूर मचाएगी और हो सकता है कि शोले जैसा मैजिक दोबारा हो जाए, पर उम्मीदों पर पानी फिरना किसे कहते हैं ये फिल्म की रिलीज ने बता दिया था।

‘शान’ फिल्म बजट करीब 6 करोड़ था। हैरानी की बात है कि फिल्म शोले इसके आधे बजट में बन गई थी। शोले के दोगुने बजट वाली इस फिल्म की चर्चा भी हुई और कहा गया कि उस वक्त की ये बड़ी और महंगी फिल्म थी और तीन साल तक बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म का खिताब भी शान के नाम ही रहा।

इस बड़ी सी स्टारकास्ट वाली फिल्म में हीरो से ज्यादा चर्चा विलेन की हुई। विलेन कुलभूषण खरबंदा थे जिन्होंने शाकाल का किरदार निभाया था। उनके किरदार की जमकर चर्चा हुई और दर्शकों को उनका किरदार भी पसंद आया। लोगों की जुबान पर फिल्म के बड़े स्टार्स का नाम नहीं था, बल्कि शाकाल का नाम था और यही किरदार निभाकर कुलभूषण खरबंदा फिर से पॉपुलर विलेन्स की लिस्ट में आ गए।

Tag: #nextindiatimes #Bollywood #AmitabhBachchan

RELATED ARTICLE

close button