13 C
Lucknow
Saturday, November 15, 2025

कौन सा वीडियो AI है और कौन सा नहीं? इन तरीकों से करें पहचान

टेक्नोलॉजी डेस्क। आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन चुका है। हर दिन न जाने कितने वीडियो, फोटो और पोस्ट हमारे मोबाइल स्क्रीन पर आते रहते हैं। ये देखने में सब कुछ इतना असली लगता है कि हम तुरंत यकीन कर लेते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है जो वीडियो आप देख रहे हैं, वो सच में असली भी है या AI हैं ?

यह भी पढ़ें-Twitter पर क्या था सबसे पहला पोस्ट, इस शख्स ने किया था ट्वीट

-AI भले ही कितना भी एडवांस हो जाए, चेहरे के छोटे-छोटे एक्सप्रेशन में अक्सर गड़बड़ कर ही देता है। जिसमें चेहरे की मुस्कान असली जैसी नहीं लगती, लिप-सिंक आवाज से मैच नहीं होता, भौहें, गाल या ठोड़ी की मूवमेंट कभी-कभी बहुत अजीब लगती है। असली इंसान चेहरे को बहुत नैचुरल तरीके से हिलाता है जबकि डीपफेक में थोड़ी कठोरता या अनियमितता दिख जाती है।

-आंखें इंसान के चेहरे का सबसे नैचुरल हिस्सा होती हैं और AI अभी भी इन्हें पूरी तरह सही नहीं बना पाता है। AI वीडियो में आंखें कम झपकती हैं या बहुत तेज झपकती हैं, पुतलियों की दिशा अचानक बदल जाती है, आंखों में नेचुरल चमक नहीं होती है।

-असली वीडियो में लाइट चेहरे, कपड़ों और बैकग्राउंड पर स्वाभाविक तरीके से पड़ती है लेकिन AI-वीडियो में अक्सर चेहरे पर लाइट बाकी फ्रेम से मैच नहीं करती, छाया एक तरफ से आती दिखती है जबकि रोशनी दूसरी दिशा से आती है। अलग-अलग शॉट्स में चेहरे की चमक बदल जाती है। ये AI की सबसे आम गलती है।

-AI आवाजें बहुत परफेक्ट या मशीन जैसी लगती हैं। आप ध्यान दें कि आवाज में इमोशनस की कमी होती है, टोन हमेशा एक जैसा रहता है, बैकग्राउंड नॉइज नकली लगता है, बोलने की स्पीड बहुत स्मूथ या ज्यादा साफ होती है। असली इंसान की आवाज में उतार-चढ़ाव और इमोशंस होते हैं।

-आप आसानी से पता कर सकते हैं कि किसी वीडियो या फोटो का सोर्स क्या है। इसमें सबसे आसान टूल्स Google Lens, फोटो, स्क्रीनशॉट अपलोड करो, उसका सोर्स ढूंढना। इसके अलावा InVID, वायरल वीडियो की सच्चाई जांचने वाला भरोसेमंद टूल। इनसे आपको पता चल जाएगा कि वीडियो असली है, पुराना है या एडिट किया गया है।

-कुछ खास वेबसाइटें फोटो, वीडियो, लेख और ऑडियो को स्कैन करके बताती हैं कि वह AI-generated है या नहीं। इसके लिए यूजफुल टूल AI or Not, GPTZero, ZeroGPT, QuillBot Detector और TheHive AI Detector है। इनमें बस कंटेंट अपलोड करो और ये बता देते हैं कि वह कितना प्रतिशत AI से बना है।

Tag: #nextindiatimes #AI #socialmedia

RELATED ARTICLE

close button