15 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

इन तरीकों से चुनें मल्टीबैगर स्टॉक, कई गुना हो जाएगा पैसा

नई दिल्ली। शेयर बाजार के निवेशक अकसर मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stocks) की तलाश में रहते हैं। मल्टीबैगर उस स्टॉक को कहते हैं, जो निवेशकों का पैसा कई गुना कर देता है। ऐसे शेयरों को अकसर छुपा रुस्तम माना जाता है क्योंकि ये छोटे और कम कीमत वाले शेयर ज्यादा फेमस नहीं होते।

यह भी पढ़ें-भारत का सबसे पुराना शेयर कौन-सा है? 160 साल पुराना है इसका इतिहास

ये है पहला रूल:

वैल्यु रिसर्च के अनुसार मल्टीबैगर शेयरों को चुनने के लिए 4 चीजों पर जरूर फोकस करें। इनमें पहला रूल है सिर्फ मल्टीबैगर के पीछा न भागें बल्कि कंपनियों के बिजनेस डेवलपमेंट पर फोकस करें। चेक करें कि क्या अभी भी ग्रोथ की संभावना है, क्या नए प्रोडक्ट्स आ रहे हैं या नए मार्केट में एंट्री की तैयारी है?

Cycle को पहचानें:

आम तौर पर शेयर बाजार में ये देखा जाता है कि अलग-अलग समय पर अलग-अलग सेक्टरों के शेयर चढ़ते हैं। कभी लार्ज कैप चढ़ते हैं, तो मिड और स्मॉल कैप में सुस्ती रहती है। कभी इसका उल्टा होता है। इसलिए आपको साइकिल को पहचानना जरूरी है।

इन बदलावों को पहचानें:

जो कंपनियां धीरे-धीरे आगे बढ़ती हैं। उनके विभिन्न रेशियो में अचानक से बदलाव नहीं आता। इसलिए आपको ग्रॉस मार्जिन्स, रिटर्न रेशियो और नेटवर्क आदि के विस्तार पर नजर रखनी चाहिए। दरअसल ये बदलाव कंपाउंडिंग की तेजी से पहले आते हैं।

अचानक तेजी से सावधान:

अगर कोई स्टॉक अचानक से भागने लगे तो उस पर सवाल उठाएं और शक करें। आपके सवालों में डिमांड सही है या नहीं, मार्जिन मजबूत है या नहीं, इनसाइडर्स बाइंग तो नहीं हो रही, शामिल होने चाहिए। वहीं किसी शेयर में रैली के दौरान प्रमोटर अगर हिस्सेदारी बेच रहे हैं तो ये खतरनाक है। इससे भी सावधान रहें।

Tag: #nextindiatimes #MultibaggerStocks #IndianMarket

RELATED ARTICLE

close button