26 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

PWD अधिकारी पर भड़के अपना दल एस के विधायक, वीडियो हुआ वायरल

सिद्धार्थनगर। यूपी के सिद्धार्थनगर में एनडीए की सहयोगी अपना दल के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है जिसमें वो एक अधिशासी अभियंता कमल किशोर पर बुरी तरह भड़कते नजर आ रहे हैं। विधायक जी का गुस्सा इतना हाई कि वो PWD के इंजीनियरों को नंगा कर चौराहे में घुमाने और जूते से मारने की बात कह रहे हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में युवक की संदिग्ध मौत, दो हिस्सों में बंटा परिवार

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ सीट से अपना दल पार्टी विधायक विनय वर्मा PWD के अधिशासी अभियंता कमल किशोर पर जमकर बरसे। दौरा करते हुए अचानक रेस्ट हाउस पहुंचे विधायक वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘जनता मुझसे सवाल कर रही है, तुम मेरा फोन नहीं उठाते। अगर जनता के पैसों से खिलवाड़ हुआ तो तुम्हें नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा। भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

गौरतलब है कि विनय वर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) से विधायक हैं। दरअसल कुछ महीने पहले शासन द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए एक ठेकेदार को मंगलवार को अधिशासी अभियंता के साथ रेस्ट हाउस में बैठक करते हुए विधायक ने देख लिया। इस पर वे मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया।

विधायक ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिशासी अभियंता से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों और प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी मांगी लेकिन न तो जवाब मिला और न ही दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। करीब डेढ़ घंटे तक रेस्ट हाउस में हंगामा चलता रहा। विधायक वर्मा ने कहा कि वे इस मामले को शासन के उच्च स्तर तक ले जाएंगे और विभाग से पारदर्शी जांच की मांग करेंगे।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)]

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #politics

RELATED ARTICLE

close button