डेस्क। आजकल वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न जैसे मामले न केवल महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं बल्कि यह सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं कि क्या इस डिजिटल युग में महिलाएं अपनी बात कही रख सकती हैं या नहीं। सरकार ने इसी प्रश्न का जवाब देते हुए महिलाओं के लिए एक पोर्टल को लॉन्च किया है, जिसका नाम है SHe Box।
यह भी पढ़ें-क्या लड़की से पीरियड्स की डेट पूछना भी है गुनाह, ये है सजा का प्रावधान
यह पोर्टल सरकारी और गैर सरकारी दोनों ही वर्क प्लेस पर होने वाले उत्पीड़न की शिकायत को दर्ज करने के लिए लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से तुरंत ही एक्शन लिया जाएगा। साथ ही पोर्टल पर दी गई डिटेल्स कॉन्फिडेंशियल होंगी। इस पोर्टल का काम न केवल यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर जोर देना है बल्कि संभालने वाली समितियों (ICs) और स्थानीय समितियों (LCs) के बारे में जानकारी देना भी है।

शिकायत दर्ज करने के स्टेप्स:
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://shebox.nic.in/user/user_login पर जाएं।
-उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर रेड कलर में दिए गए रजिस्टर और कंप्लेन विकल्प पर क्लिक करें।
-अब शिकायत पंजीकरण पेज पर, प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए फिर से रजिस्टर कंप्लेन बटन पर टैप करें।
-अब आपको दो विकल्प मिलेंगे सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिस (Central Government Office – केंद्र सरकार कार्यालय) या स्टेट गवर्नमेंट ऑफिस (State Government Office – राज्य सरकार कार्यालय), अपने कार्यस्थल के अनुसार सही विकल्प चुनें।
-अब फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, संपर्क विवरण आदि) भरें।
-इसके साथ ही, घटना का पूरा विवरण लिखें और यदि कोई सबूत हो तो उसे भी अपलोड करें।
-एक बार अच्छे से फॉर्म की जांच करने के बाद रिव्यू और सबमिट विकल्प पर टैप करके अपनी शिकायत दर्ज करें।
Tag: #nextindiatimes #SHeBox #crime




