23 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

Moto G67 Power 5G पर मिलने वाली है बंपर छूट, जान लें इसकी खूबियां

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप 20 हजार से कम में एक नए फोन की तलाश में है। तो आपको बता दें कि Moto G67 Power 5G बुधवार को भारत में कंपनी की नई G सीरीज एडिशन के रूप में लॉन्च किया गया। ये स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस है और इसमें 7,000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें-Vivo T4 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, जल्दी से चेक करें डील

नया Moto G67 Power 5G भारत में Flipkart और कंपनी की वेबसाइट के जरिए सेल किया जाएगा। इसमें 50-मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट पर 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच डिस्प्ले दिया गया है। Moto G67 Power 5G एक डुअल सिम फोन है जो Android 15-बेस्ड Hello UX पर चलता है। कंपनी ने इस डिवाइस के लिए एक OS अपग्रेड और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।

Moto G67 Power 5G की कीमत भारत में बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए 15,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट, जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज होगा, बाद में उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत फोन का बेस वेरिएंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। नया हैंडसेट 12 नवंबर से कंपनी की ऑनलाइन स्टोर और Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

नए Moto G67 Power 5G को Qualcomm के ऑक्टा-कोर 4nm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट से लैस किया गया है, जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 2.4GHz है और इसे Adreno GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन में 8GB RAM दी गई है, जिसे RAM Boost 4.0 के जरिए 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #MotoG67Power5G #Motorola

RELATED ARTICLE

close button