17 C
Lucknow
Sunday, November 23, 2025

ये 7 थ्रिलर मूवीज हैं OTT पर मस्ट-वॉच, कहानी और क्लाइमेक्स खड़े कर देंगे रोंगटे

एंटरटेनमेंट डेस्क। OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई फिल्में मौजूद हैं जिनका थ्रिल देखने लायक है। अगर आप भी एक ऐसे थ्रिलर की तलाश में हैं तो चलिए कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें-Vash 2 ही नहीं, OTT की ये हॉरर मूवीज भी खड़े कर देंगी रोंगटे

बर्ड बॉक्स:

सैंड्रा बुलॉक अभिनीत यह फिल्म एक पोस्ट-एपोकैलिप्टिक हॉरर थ्रिलर है। एक रहस्यमय अदृश्य शक्ति है जिसे देखने भर से लोग आत्महत्या कर लेते हैं।

10 क्लोवरफील्ड लेन:

एक कार दुर्घटना के बाद एक महिला खुद को एक बंकर में पाती है। बंकर का मालिक दावा करता है कि बाहर की दुनिया पर हमला हो चुका है। क्या वह झूठ बोल रहा है या सच? यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर आपको लगातार यह सोचने पर मजबूर करेगा कि खतरा अंदर है या बाहर।

ब्लैक बैग:

यह एक जासूसी (एस्पियोनेज) थ्रिलर है जो विश्वासघात और गहरे रहस्यों से भरी है। इसकी पेचीदा कहानी और बेहतरीन अभिनय इसे एक क्लासिक स्पाई थ्रिलर बनाता है।

हैवोक:

गैरेथ इवांस के निर्देशन में बनी हैवोक एक्शन और क्राइम थ्रिलर है। यह एक ऐसे डिटेक्टिव की कहानी है जो अंधेरी गलियों में अपराध और भ्रष्ट पुलिस वालों से जूझ रहा है।

इंटरसेप्टर:

एल्सा पटाकी की यह एक्शन-थ्रिलर एक परमाणु मिसाइल इंटरसेप्टर बेस पर सेट है। एक सेना अधिकारी को बेस को आतंकवादियों से बचाना होता है।

सॉल्टबर्न:

सॉल्टबर्न एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर है। अपने क्लासमेट की खराब हालत से परेशान होकर अमीर ऑक्सफोर्ड स्टूडेंट फेलिक्स ओलिवर को अपने एस्टेट में रहने के लिए बुलाता है, लेकिन जल्द ही कई डरावनी घटनाएं उसके अजीब परिवार को घेर लेती हैं।

द ऑक्यूपेंट:

एक बेरोज़गार ऐडवरटाइजिंग इग्जेक्युटिव अपने पुराने घर के नए किराएदारों पर चोरी-छिपे नजर रखता है और देखते ही देखते उसके इरादे खतरनाक होने लगते हैं।

Tag: #nextindiatimes #OTT #Entertainment #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button