17 C
Lucknow
Sunday, November 23, 2025

बेहद दौलतमंद हैं ‘टाइटैनिक’ एक्ट्रेस केट विंसलेट, जानें कितनी है नेटवर्थ

एंटरटेनमेंट डेस्क। केट विंसलेट (Kate Winslet) हॉलीवुड की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। पीरियड ड्रामा फिल्मों में अपनी सफलता से लेकर टाइटैनिक के साथ एक ग्लोबल स्टार बनने तक विंसलेट ने दशकों तक ऐसे किरदार निभाए हैं जो दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। ये एक्ट्रेस काफी आलीशान जिंदगी भी जीती हैं। इनकी नेटवर्थ जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

यह भी पढ़ें-14 की उम्र में शुरू किया करियर, अब हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस

सेलिब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक केट विंसलेट की कुल नेटवर्थ 65 मिलियन डॉलर (लगभग 500 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है। ये संपत्ति उन्होंने अपनी शानदार फिल्मों से कमाई है। नेटवर्थ के मामले में केट विंसलेट करीना कपूर और कैटरीना कैफ से आगे हैं। करीना की नेटवर्थ 485 करोड़ रुपये है। कैटरीना कैफ की नेटवर्थ 285 करोड़ रुपये है।

टाइटैनिक अभिनेत्री ने लगातार ऐसे किरदार चुने हैं जो उन्हें चुनौती देते हैं और उनकी प्रतिष्ठा को मज़बूत बनाए रखते हैं। पिछले कुछ सालों में, उन्होंने कथित तौर पर रियल एस्टेट में भी इनवेस्ट किया है। उन्होंने यूके और यूएस में घर खरीदे हैं और अपनी संपत्ति में लगातार इजाफा किया है।

1990 का दशक उनके लिए सफलता का दशक था, जब विंसलेट ने “हेवनली क्रिएचर्स” और फिर “सेंस एंड सेंसिबिलिटी” जैसी फिल्मों से लोगों का ध्यान खींचा और इस दौरान कई पुरस्कार जीते। फिर 1997 आया, जब जेम्स कैमरून ने उन्हें “टाइटैनिक” में लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ रोज़ की भूमिका में लिया। इस फिल्म में विंसलेट की भूमिका निभाने के बाद वे ग्लोबल स्टार बन गई थीं। 2008 में उन्होंने द रीडर के लिए अपना पहला ऑस्कर जीता था। मिल्ड्रेड पियर्स और मारे ऑफ़ ईस्टटाउन के लिए एमी पुरस्कार जीतने से उनका करियर हाई-प्रोफाइल रहा और उनका बैंक बैलेंस भी बढ़ता चला गया।

Tag: #nextindiatimes #KateWinslet #Hollywood

RELATED ARTICLE

close button