ऑटो डेस्क। चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता स्कोडा की ओर से भारतीय बाजार में लग्जरी सेडान कार Skoda Octavia RS को अक्टूबर 2025 को ही लॉन्च किया गया है। स्कोडा की ओर से सेडान के तौर पर पहले भी ऑक्टाविया आरएस को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता था, लेकिन कुछ साल पहले इसकी बिक्री बंंद कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें-नए अंदाज में आई स्पोर्टी स्कूटर Suzuki Avenis, पढ़ें इसकी खूबियां
अब एक बार फिर इस कार को भारतीय बाजार में अक्टूबर में ही लॉन्च किया गया है। पहले के मुकाबले अब यह और ज्यादा बेहतर लगती है। इसको देखने पर नई एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल, फ्रंट ग्रिल पर आरएस की बैजिंग से इसे अलग पहचान मिलती है।
स्कोडा की इस कार में दो लीटर का टीएसआई इंजन दिया जाता है। जिससे गाड़ी को 265 हॉर्स पावर के साथ 370 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह पावर इसके पुराने वर्जन के मुकाबले 15 किलोवाट ज्यादा है। इसमें 7स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन को दिया गया है। इस इंजन के साथ यह कार 6.4 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

इस कार में निर्माता की ओर से इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक भी दिया है जिसका फायदा मोड़ पर कार को टर्न करते हुए मिलता है। इस फीचर के कारण टर्न के दौरान कार के पहियों को ब्रेक लगाकर लाइन सही रखता है जिससे कार की हैंडलिंग काफी बेहतरीन हो जाती है और ड्राइवर को ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलता है। पैडल शिफ्टर्स के जरिए जितनी तेजी से इसके गियर्स बदले उसी के मुताबिक गाड़ी ने प्रदर्शन भी किया। इंजन, ट्रांसमिशन के साथ ही सेडान के डिजाइन के कारण यह ट्रैक पर काफी बेहतर लगी।
Tag: #nextindiatimes #SkodaOctaviaRS #Automobile




