19.5 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

Honda Elevate ADV Edition भारत में लॉन्‍च, Creta को मिलेगी तगड़ी टक्कर

ऑटो डेस्क। होंडा कार की ओर से ऑफर की जाने वाली एसयूवी एलीवेट के नए एडिशन के तौर पर ADV Edition को लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस एडिशन में कई तरह की खासियत और फीचर्स को दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी को सामान्‍य वर्जन के मुकाबले ज्‍यादा बोल्‍ड बनाने की कोशिश की गई है। इसमें अल्फा-बोल्ड प्लस ग्रिल को दिया गया है।

यह भी पढ़ें-1.56 लाख तक सस्ती हुई Mahindra की गाड़ियां; जानें किस कार पर कितनी होगी बचत

इस एसयूवी में बोल्ड ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ हुड डेकल, ब्लैक रूफ रेल, ओआरवीएम, अपर ग्रिल मोल्डिंग, डोर मोल्डिंग, विंडो बेल्टलाइन मोल्डिंग, शार्क फिन एंटीना और हैंडल्स, फेंडर पर एडीवी लोगो, नारंगी फॉग लाइट गार्निश, सामने के दरवाज़े पर एडीवी लेटरिंग डेकल और नारंगी रंग के एक्सेंट वाले काले अलॉय व्हील्‍स, नारंगी हाइलाइट्स के साथ रियर बम्पर स्किड गार्निश, बॉडी-कलर रियर स्किड प्लेट और डुअल-टोन कलर विकल्पों के लिए ब्लैक-आउट सी-पिलर को दिया गया है।

निर्माता की ओर से इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे इसे 121 पीएस की पावर और 145 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी में छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प भी दिए गए हैं। इस नए मॉडल में और भी बोल्ड और शार्प डिज़ाइन है।

निर्माता की ओर से इस एसयूवी को सिंगल और ड्यूल पेंट के विकल्‍प के साथ लॉन्‍च किया है। जिसकी एक्‍स शाेरूम कीमत 15.29 लाख रुपये से 16.66 लाख रुपये के बीच है। होंडा की ओर से एलीवेट को भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder जैसी एसयूवी के साथ होता है।

Tag: #nextindiatimes #HondaElevateADVEdition #HyundaiCreta

RELATED ARTICLE

close button